Azerbaijan Plane Crash: अजरबैजान का एक विमान बुधवार को कजाकिस्तान के अक्टाऊ के पास क्रैश हो गया. इस हादसे के कुछ समय पहले की एक वीडियो सामने आई है, जिसमें विमान में सवार यात्री घबराए हुए और डरे हुए नजर आ रहे थे, और वे लगातार दुआ कर रहे थे. वीडियो बनाने वाले व्यक्ति की इस हादसे में जान बच गई, लेकिन उन्हें हल्की चोटें आई हैं.

यह विमान अजरबैजान के बाकू से रूस के ग्रोज्नी शहर जा रहा था, जब कोहरे के कारण इसका रूट बदल दिया गया. इसके बाद यह विमान कजाकिस्तान के अक्टाऊ शहर के पास क्रैश हो गया. कजाकिस्तान के अधिकारियों के अनुसार, इस हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई, जबकि विमान में कुल 67 लोग सवार थे. रूस की मीडिया के मुताबिक, अजरबैजानी अधिकारियों ने बताया कि 67 लोगों में से 32 लोग सुरक्षित बच गए हैं.

हादसा कैसे हुआ?

कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय ने कहा कि इस विमान में 5 क्रू मेंबर और 2 बच्चों सहित 29 लोग सुरक्षित बच गए हैं और सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया है. अजरबैजान एयरलाइंस ने बताया कि विमान इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान अक्टाऊ से 3 किलोमीटर दूर क्रैश हो गया.

विमान में कितने लोग सवार थे?

कजाकिस्तान के अधिकारियों के अनुसार, विमान में 42 अजरबैजानी, 16 रूसी, 6 कजाकिस्तानी और 3 किर्गिज नागरिक सवार थे. अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने कहा कि इस हादसे के कारणों का अनुमान लगाना अभी जल्दबाजी होगी, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से विमान का रूट बदला गया था. राष्ट्रपति ने बताया कि खराब मौसम के कारण विमान ने अपना रास्ता बदलकर कजाकिस्तान के अक्टाऊ एयरपोर्ट की ओर रुख किया, जहां इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान यह क्रैश हो गया.

अजरबैजान और रूस के राष्ट्रपति ने जताया दुख

अजरबैजान के राष्ट्रपति ने हादसे में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की. उन्होंने 26 दिसंबर को अजरबैजान में शोक दिवस घोषित किया. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी इस हादसे पर दुख जताया और अजरबैजान के राष्ट्रपति से फोन पर बात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. पुतिन ने कहा कि रूस का इमरजेंसी मंत्रालय सहायता के लिए एक रेस्क्यू टीम कजाकिस्तान भेजेगा. कजाकिस्तान, अजरबैजान और रूस के अधिकारियों ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है.