Bangladesh Protest: बांग्लादेश में एक बार फिर से विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. बीते दिन शनिवार को हजारों लोग की सड़कों पर उतर आई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आज यानी रविवार को बांग्लादेश में भड़की हिंसा में अब तक 93 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही कई लोगों के घायल होने की खबर है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यहां छात्र प्रदर्शनकारी पुलिस और सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं की बीच भिड़ंत हुआ थी.तो वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे हजारों प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने लिए पुलिस ने आसूं गैस छोड़ी और स्टन ग्रेनेड का प्रयोग किया. सरकार ने रविवार शाम 6 बजे अनिश्चिचकालीन राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू का ऐलान किया है.
बांग्लादेश में पिछले कुछ महीनों से चल रही है इस हिंसा में अब तक कम से कम 200 से अधिक लोगों की मौत हुई है. वहीं ताजा झड़प में 23 लोग मारे गए हैं और दर्जनों घायल हैं. भारत ने बांग्लादेश में रह रहे भारतीय को अलर्ट पर रहने की सलाह दी है. यह विरोध प्रदर्शन बांग्लादेश की राजधानी ढ़ाका में चल रहा है.
इस बीच देश में फिर भड़की हिंसा की आग के बाद सरकार ने देश में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. बांग्लादेश के गृह मंत्रालय ने देशभर में शाम छह बजे से अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया है. सरकार के इस्तीफें की मांग को लेकर छात्रों के आंदोलन में बड़े पैमाने पर हुई झड़पों और जानमाल के नुकसान के बाद फैसला लिया गया है. इसके अलावा देश के स्कूल और कॉलेजों की क्लासों की भी रद्द कर दिया गया है, बांग्लादेश पुलिस ने अब तक 11 हजार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
First Updated : Sunday, 04 August 2024