Bangladesh General Election: बांग्लादेश में आम चुनाव से पहले हिंसा की खबरें सामने आई है, ढाका की मीडिया के अनुसार शुक्रवार-शनिवार की रात 10 जिलों में करीब 14 मत केंद्रों और दो स्कूलों में आग लगा दी गई. हालांकि इस पर अभी किसी भी प्रकार की हानि की सूचना सामने नहीं आई है.
बांग्लादेश की लोकल मीडिया की खबरों के मुताबिक, उपद्रवियों ने लालमोनिरहाट के हतिबंधा उपजिला में एक मतकेंद्र को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद सुंदर मास्टरपारा प्राइमरी स्कूल में भयंकर आग लगा दी. वहीं, शनिवार को हुई हिंसा में एक पोलिंग बूथ में आग दी. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आग लगाने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. बांग्लादेश में ऐसी घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है.
वोटिंग वाले दिन 800,000 पुलिस, अर्धसैनिक बल और पुलिस सहायक पोलिंग बूथ पर तैनात किए गए हैं, इसके साथ ही देश में चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से हो इसके लिए थल, जल और वायु सेना को तैनात किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार की घटना के बाद कहा कि एक यात्री ट्रेन में आगजनी के दौरान एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई. बता दें कि शुक्रवार को बेनापोल एक्सप्रेस के चार डिब्बों में आग फैलने से करीब आठ लोग घायल हो गए. First Updated : Sunday, 07 January 2024