बांग्लादेश में फिर हिंसक प्रदर्शन, राष्ट्रपति भवन घेराव के दौरान प्रदर्शनकारियों-पुलिस की झड़प, कई घायल

Bangladesh public anger: बांग्लादेश में फिर से हिंसक विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. इस बार प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन को हटाने की मांग कर रहे हैं. मंगलवार रात करीब 8:30 बजे राजधानी ढाका में राष्ट्रपति के निवास बंगभवन के सामने हजारों लोग इकट्ठा हुए और नारेबाजी की.

calender

Bangladesh public anger: बांग्लादेश में फिर से हिंसक विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. इस बार प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन को हटाने की मांग कर रहे हैं. मंगलवार रात करीब 8:30 बजे राजधानी ढाका में राष्ट्रपति के निवास बंगभवन के सामने हजारों लोग इकट्ठा हुए और नारेबाजी की.

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के बैरिकेड्स हटाने की कोशिश की, जिसके चलते पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी फेंके.

 5 प्रदर्शनकारी घायल

बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार, पुलिस के लाठीचार्ज में 5 प्रदर्शनकारी घायल हो गए, जिन्हें ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जैसे ही लोग बंगभवन के बाहर इकट्ठा हुए, पुलिस ने उनसे बातचीत की, लेकिन बात नहीं बनी.

पथराव और सड़क बंद

पुलिस के मुताबिक, हालात को संभालने में परेशानी होने पर सेना के जवानों ने भी प्रदर्शनकारियों से बात करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और बंगभवन के पास गुलिस्तान रोड को ब्लॉक कर दिया.

 स्टन ग्रेनेड से घायल

द डेली सियासत की रिपोर्ट के अनुसार, डीएमसीएच पुलिस चौकी के प्रभारी मोहम्मद फारुक ने बताया कि पांच लोग स्टन ग्रेनेड से घायल हुए हैं. इनमें से तीन के पैर में और दो के कान में चोट लगी है.

प्रदर्शन का कारण

दरअसल, हाल ही में राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने कहा था कि उनके पास कोई ऐसा डॉक्यूमेंट नहीं है, जिससे यह साबित हो कि 5 अगस्त को बांग्लादेश छोड़ने से पहले शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया. इस बयान के बाद बांग्लादेश में बहस छिड़ गई है कि क्या शेख हसीना अभी भी संवैधानिक रूप से पीएम हैं. इसी विरोध में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और राष्ट्रपति का इस्तीफा मांग रहे हैं. First Updated : Wednesday, 23 October 2024