Virgin Atlantic विमान में सवार 250 यात्रियों में कई भारतीय भी शामिल, 40 घंटे से अधिक समय तक तुर्की में फंसे रहे

लंदन से मुंबई जा रहे वर्जिन अटलांटिक विमान (वीएस358) के 250 से अधिक यात्री, जिनमें अधिकांश भारतीय नागरिक थे, चिकित्सीय आपातस्थिति और उसके बाद विमान में आई तकनीकी समस्याओं के कारण 24 घंटे से अधिक समय तक तुर्की के दियारबाकिर में फंसे रहे.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

मुंबई : तुर्की के दियारबाकिर एयरपोर्ट पर 250 से ज़्यादा वर्जिन अटलांटिक यात्री फंसे हुए हैं, जिनमें कई भारतीय भी शामिल हैं. मेडिकल इमरजेंसी के कारण लंदन से मुंबई जाने वाली फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया. गुरुवार को एयरलाइन ने कहा कि वह यात्रियों को मुंबई ले जाने के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था करने सहित सभी संभावित समाधानों पर विचार कर रही है. 
वर्जिन अटलांटिक ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि 2 अप्रैल को लंदन हीथ्रो से मुंबई के लिए उड़ान VS358 को तत्काल चिकित्सा कारणों से दियारबाकिर की ओर अप्रत्याशित मोड़ के कारण रद्द कर दिया गया था.

लैंडिंग के समय A350-1000 विमान में तकनीकी समस्या आ गई थी और उसकी मरम्मत की जा रही है. एयरलाइन ने कहा, "हम अपने यात्रियों को जल्द से जल्द मुंबई पहुंचाने के लिए एक और विमान तैनात करने सहित सभी उपलब्ध विकल्पों का मूल्यांकन कर रहे हैं."

नहीं था शाकाहारी भोजन उपलब्ध 

पीटीआई की रिपोर्ट में फंसे यात्रियों में से एक ने बताया कि वे फर्श पर बैठे थे और उन्हें कंबल नहीं दिए गए. नाम न बताने की शर्त पर यात्री ने एजेंसी को बताया कि शाकाहारी भोजन उपलब्ध नहीं था. बाद में, वर्जिन अटलांटिक ने एक बयान जारी कर बताया कि तुर्की में यात्रियों को रात भर होटल में ठहरने के साथ-साथ जलपान की व्यवस्था की गई थी.

calender
04 April 2025, 12:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag