एलन मस्क को ट्रंप का खास तोहफा, सरकार में शामिल हुए बिना निभाएंगे महत्वपूर्ण भूमिका

अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव खत्म हो चुका है. इस चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी ने जीत दर्ज की है. इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को घोषणा किया कि एलन मस्क उनके पार्टी के नेता विवेक रामास्वामी के साथ मिलकर काम करेंगे. ट्रंप ने एक नया डिपार्टमेंट बनाया है जिसका नाम "डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी" है. यह विभाग सरकार के बाहर से संघीय एजेंसियों के पुनर्गठन पर व्हाइट हाउस में बैठे लोगों को सलाह देगा.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद, अरबपति एलन मस्क को एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. मंगलवार को जारी एक बयान में डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा करते हुए कहा कि विवेक रामास्वामी और एलन मस्क सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) का नेतृत्व करेंगे. यह विभाग अमेरिकी सरकार में अनावश्यक खर्चों को कम करने और सरकारी नौकरशाही में सुधार लाने के काम पर ध्यान देगा.

दरअसल, चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप और मस्क दोनों ने सरकारी खर्च में कटौती का वादा किया था. अब, मस्क को विवेक रामास्वामी के साथ मिलकर इस दिशा में काम करने का मौका मिला है. मस्क को सरकार में सीधे तौर पर कोई पद नहीं दिया गया है, लेकिन वह एक विशेष भूमिका निभाते हुए सरकार को बाहरी सलाह देंगे. इस डिपार्टमेंट का मुख्य उद्देश्य संघीय एजेंसियों के पुनर्गठन और अनावश्यक खर्चों को खत्म करना होगा.

विभाग का नाम 'DOGE

मस्क के लिए यह विभाग खास इसलिए भी है क्योंकि इसका शॉर्ट फॉर्म ‘DOGE’ है, जो मस्क के चर्चित इंटरनेट मीम और क्रिप्टोकरेंसी 'डॉजकॉइन' से जुड़ा है. विभाग का नाम सार्वजनिक होते ही मस्क ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, 'लोकतंत्र को खतरा? नहीं, नौकरशाही के लिए खतरा'

ट्रंप ने मस्क और रामास्वामी के तारीफ में बांधे पूल

सोशल मीडिया पर ट्रंप का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा, “ये दोनों शानदार अमेरिकी मेरे प्रशासन के लिए सरकारी नौकरशाही को खत्म करने, बेकार खर्चों में कटौती करने और संघीय एजेंसियों को पुनर्गठित करने का मार्ग प्रशस्त करेंगे. यह ‘अमेरिका बचाओ’ आंदोलन और ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ अभियान को आगे बढ़ाने का भी हिस्सा है.”

क्या है डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी?

‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’का उद्देश्य संघीय एजेंसियों में खर्चे की समीक्षा करना और सरकारी प्रक्रियाओं को सरल बनाना है. यह विभाग न केवल खर्चों को मॉनिटर करेगा बल्कि नई कार्य प्रणालियों का सुझाव भी देगा. इसका नेतृत्व एलन मस्क और विवेक रामास्वामी मिलकर करेंगे. ट्रंप का मानना है कि इस विभाग के जरिए अमेरिकी करदाताओं के पैसे का बेहतर उपयोग हो सकेगा और अनावश्यक खर्चों में कमी आएगी.

बता दें कि मस्क सरकार में कोई मंत्री नहीं बनेंगे, लेकिन उनके इस नए रोल को ‘पावर सेंटर’ के रूप में देखा जा रहा है. मस्क, विवेक रामास्वामी के साथ मिलकर अमेरिकी सरकार में सुधार लाने की दिशा में काम करेंगे.

calender
13 November 2024, 08:08 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो