अब भी 'सुरक्षित' नहीं हैं ट्रंप! पुतिन ने सेफ्टी को लेकर जताई चिंता, हमले को लेकर सतर्क रहने की दी सलाह

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है. उन्होंने ट्रंप को एक अनुभवी और बुद्धिमान नेता बताया और कहा कि उनकी सुरक्षा अब भी पूरी तरह सुनिश्चित नहीं है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी चुनाव अभियान के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ हत्या के प्रयास का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान ट्रंप पर हमले की साजिश रची गई थी, और उन्हें अब भी पूरी तरह सुरक्षित नहीं माना जा सकता. पुतिन ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि ट्रंप अब भी पूरी तरह सुरक्षित हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि ट्रंप सतर्क रहेंगे और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखेंगे.

पुतिन के इस बयान के बाद अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है. पुतिन ने यह भी संकेत दिया कि रूस अमेरिका के साथ संवाद और सहयोग के लिए हमेशा तैयार है, बशर्ते सही कदम उठाए जाएं. उन्होंने ट्रंप के नेतृत्व में रूस-अमेरिका संबंधों में सुधार की संभावना पर विश्वास जताया.

ट्रंप पर साजिश और हमले  

दरअसल, कजाकिस्तान में एक शिखर सम्मेलन के बाद मीडिया से बात करते हुए पुतिन ने खुलासा किया कि अमेरिका में ट्रंप के खिलाफ गहरी साजिश रची गई थी. उन्होंने बताया कि ट्रंप पर कई बार जानलेवा हमले हुए. जुलाई में पेंसिल्वेनिया में उन पर हमला हुआ था और सितंबर में फ्लोरिडा के एक गोल्फ कोर्स में एक व्यक्ति को ट्रंप की हत्या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

परिवार पर हमलों की निंदा  

पुतिन ने ट्रंप के परिवार और बच्चों पर चुनाव प्रचार के दौरान किए गए व्यक्तिगत हमलों की भी कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि "रूस में भी सबसे कुख्यात अपराधी इस तरह की हरकतें नहीं करते. यह बेहद शर्मनाक और घृणित है. पुतिन ने इसे अमेरिका के इतिहास का दुर्भाग्यपूर्ण हिस्सा बताया.

रूस-अमेरिका संबंधों पर पुतिन का बयान

पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप के ग्रीन ऊर्जा और वैश्विक शांति के दृष्टिकोण की सराहना की. उन्होंने कहा कि अगर सही कदम उठाए जाएं, तो रूस अमेरिका के साथ बातचीत करने के लिए हमेशा तैयार है. उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन में मिसाइल हमलों को लेकर अमेरिका की स्थिति या तो ट्रंप की मदद करने के लिए हो सकती है या फिर उनका काम मुश्किल बनाने के लिए. पुतिन को भरोसा है कि ट्रंप इन समस्याओं का समाधान निकाल सकते हैं.

अंतरराष्ट्रीय राजनीति में नई चर्चा  

पुतिन के बयान ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में नई चर्चाओं को जन्म दिया है. उनकी बातों से साफ है कि रूस और अमेरिका के संबंध बेहतर हो सकते हैं, बशर्ते ट्रंप को सुरक्षित माहौल और सही दिशा-निर्देश मिलें. पुतिन ने ट्रंप को सतर्क रहने की सलाह देते हुए उनके नेतृत्व की सराहना की और विश्वास जताया कि सही कदम उठाकर वैश्विक शांति और सहयोग को मजबूत किया जा सकता है.

calender
29 November 2024, 12:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो