लेबनान में पेजर के बाद वॉकी-टॉकी धमाके, 14 की मौत, साजिश का संदेह
लेबनान की राजधानी बेरूत में वॉकी-टॉकी और पेजरों में हुए धमाकों से नौ लोगों की मौत हो गई है और 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं. ये धमाके हिज़्बुल्लाह के इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों में हुए हैं. सरकारी न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, धमाके दक्षिणी बेका और बेरूत के विभिन्न इलाकों में हुए. क्या ये धमाके किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हैं?
Lebanon Pager Attack: लेबनान की राजधानी बेरूत में पेजरों से हुए धमाकों के एक दिन बाद फिर से धमाके हुए हैं. ये धमाके वॉकी-टॉकी और कुछ पुराने पेजरों में हुए जिन्हें मुख्यतः हिज़्बुल्लाह के लड़ाके इस्तेमाल करते थे. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ताज़ा धमाकों में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है और 300 से अधिक लोग घायल हैं.
लेबनान की सरकारी न्यूज़ एजेंसी नेशनल न्यूज़ एजेंसी (एनएनए) के अनुसार, ये धमाके दक्षिणी बेका वैली के सोहमर शहर में और बेरूत के दक्षिण उपनगरों में हुए हैं. एनएनए ने बताया कि सोहमर में तीन लोगों की मौत हुई और कई घायलों को बेरूत और बालबेक के अस्पतालों में भेजा गया.
एंबुलेंस की तैनाती
लेबनानी रेड क्रॉस ने कहा है कि कई स्थानों पर हुए धमाकों के बाद उनकी टीमें ग्राउंड पर सक्रिय हैं. करीब 30 एंबुलेंस को तैनात किया गया है, जिनमें से अधिकांश उच्च अलर्ट पर हैं. सेंट्रल बेका के अली अल-नाहरी गांव में एक डिवाइस में धमाका हुआ, जिससे दो लोग घायल हुए. इसके अलावा, जाएदेत मार्जेयून के क़ब्रिस्तान के पास एक कार में भी धमाका हुआ. सिडोन में एक फोन की दुकान से धुआं उठने की तस्वीरें सामने आई हैं लेकिन इसके कारण स्पष्ट नहीं हैं.
#BREAKING: Hundreds of fresh explosions being reported across Lebanon, 24 hours after over 4000 pagers exploded killing 12 and injuring over 3000 Hezbollah terrorists. Fresh explosions are now taking place in hand-held Walkie-Talkie VHF sets used by Hezbollah terrorists. pic.twitter.com/oVLpMLcIxD
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) September 18, 2024
अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए एक बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया है. परिषद के अध्यक्ष ने एक संक्षिप्त बयान में इसकी घोषणा की है. बता दें कि मंगलवार को हुए पेजर धमाकों में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई थी और 2800 से अधिक लोग घायल हुए थे. स्वास्थ्य मंत्री फिरास अबियाद ने बताया कि मरने वालों में एक आठ साल की बच्ची और एक 11 साल का लड़का भी शामिल थे.
संभावित जिम्मेदारियां
लेबनान के संस्कृति मंत्री मोहम्मद विसाम ने धमाकों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'इसराइल के खिलाफ जीत तय है.' उन्होंने इसे इसराइल के खिलाफ मानवता के दुश्मन के रूप में देखा. इन घटनाओं ने लेबनान में सुरक्षा की स्थिति को और गंभीर बना दिया है, जहां पिछले कुछ समय से तनाव बढ़ा हुआ है. धमाकों की जांच और उनकी वजहों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है, जबकि घायलों का उपचार जारी है.