Azerbaijan Armenia War: अजरबैजान और आर्मेनिया के बीच छिड़ी जंग, हमलों में 25 लोगों की मौत

Azerbaijan Armenia War: अजरबैजान ने आर्मेनिया पर हमले किए हैं, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई है. इसी के साथ अजरबैजान ने आर्मेनिया के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • हमले में 25 लोगों का मौत

Azerbaijan Armenia War: रूस-यूक्रेन जंग के बीच एक जंग और शुरू हो गई है. अजरबैजान ने आर्मेनिया के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है. बीते दिन अजरबैजान ने आर्मेनिया के नियंत्रित वाले काराबाख में हमले किए, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई. 

हमले में मारे गए 25 लोग  

आर्मेनिया के अफसर ने बताया कि 'मंगलवार को अजरबैजान ने आर्मेनिया के खिलाफ जंग छेड़ दी. अजरबैजान के सैन्य हमले में 25 लोग मारे गए. इसके अलावा अजरबैजान के हमले में 138 लोग ज़ख्मी हुए है. अजरबैजान ने आर्मेनिया के कई इलाकों को निशाना बनाया. इसमें आर्मेनिया के नियंत्रण वाला नागोर्नो-काराबाख इलाका भी शामिल है. अजरबैजान इस इलाके पर कब्जा चाहता है. इसलिए उन्होंने यहां हमले तेज कर दिए हैं.

नागोर्नो-काराबाख क्या है?

नागोर्नो-काराबाख, जिसे अर्मेनियाई लोग आर्टसख के नाम से जानते हैं, अज़रबैजान के भीतर कराबाख पर्वत श्रृंखला के दक्षिणी छोर पर एक पहाड़ी क्षेत्र है. इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अज़रबैजान के हिस्से के रूप में मान्यता प्राप्त है, लेकिन इसके 120,000 निवासी मुख्य रूप से जातीय अर्मेनियाई हैं. उनकी अपनी सरकार है जो आर्मेनिया के करीब है लेकिन आधिकारिक तौर पर आर्मेनिया या किसी अन्य देश द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है.

बारूदी सुरंगों के विस्फोट में छह लोग मरे

आपको बचा दें कि इससे पहले काराबाख में बारूदी सुरंगों के विस्फोट हुआ था, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी. इन मौतों को लेकर अजरबैजान ने अर्मेनिया पर इल्ज़ाम लगाया था. बारूदी सुरंगों के विस्फोट में मारे गए सभी लोग अजरबैजान के नागरिक थे. 
 

calender
20 September 2023, 06:09 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो