कनाडा और भारत को ट्रंप की चेतावनी, टैरिफ बढ़ाने की तैयारी

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को भारी भरकम पारस्परिक कर लगाने की धमकी दी है. ट्रंप का कहना है कि भारत ने अमेरिकी सामानों पर बहुत ज़्यादा टैक्स लगाया है, ऐसे में हम भी भारतीय सामानों पर उतना ही कर लगा सकते हैं. ट्रंप ने कनाडा को भी ऐसी ही चेतावनी दी है.

calender

Washington: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर भारी टैरिफ लगाने का आरोप लगाते हुए पारस्परिक कर (रेसिप्रोकल टैक्स) लगाने की धमकी दी है. ट्रंप ने कहा है कि अगर भारत अमेरिकी उत्पादों पर अधिक टैक्स लगाता है, तो अमेरिका भी भारतीय उत्पादों पर उतना ही टैक्स लगाएगा.

ट्रंप ने भारत को क्यों बताया 'टैरिफ किंग'?

आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर पहले भी टैरिफ को लेकर निशाना साधा था और भारत को 'टैरिफ किंग' कहा था. बुधवार को अपने बयान में उन्होंने भारत, चीन और ब्राजील जैसे देशों पर अमेरिका से ज्यादा टैक्स वसूलने का आरोप लगाया. ट्रंप ने कहा, 'अगर वे हमारे ऊपर भारी शुल्क लगाते हैं, तो हमें भी समान शुल्क लगाना चाहिए.'

कनाडा को भी चेतावनी

वहीं आपको बता दें कि ट्रंप ने भारत के अलावा कनाडा को भी चेतावनी दी कि अगर वे अमेरिका में ड्रग्स और अवैध अप्रवासियों की रोकथाम नहीं करते हैं, तो उन पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा. ट्रंप का यह बयान उनके राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से कुछ दिन पहले आया है.

पहले कार्यकाल में भी लगाए थे टैरिफ

बता दें कि अपने पहले राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान ट्रंप ने भारतीय स्टील और एल्यूमीनियम पर ऊंचे टैरिफ लगाए थे. इसके जवाब में भारत ने बादाम और सेब जैसे अमेरिकी उत्पादों पर टैक्स बढ़ा दिया था. विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप की यह नीति ऑटोमोबाइल, कपड़ा और फार्मास्युटिकल्स क्षेत्रों को प्रभावित कर सकती है. 

ट्रंप की नीति से भारत को अवसर?

इसके अलावा आपको बता दें कि ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव के अजय श्रीवास्तव का मानना है कि ट्रंप की पारस्परिक टैरिफ नीति से भारत के लिए नए निर्यात अवसर पैदा हो सकते हैं. चीन, मेक्सिको और कनाडा पर लगाए गए टैरिफ से व्यापार प्रवाह बदल सकता है, जिससे भारत को फायदा हो सकता है. First Updated : Wednesday, 18 December 2024