Watch: टेलर स्विफ्ट के कंसर्ट में थिरकते दिखें कैनेडियन पीएम जस्टिन ट्रूडो, वीडियो पर हो रहा विरोध

Justin Trudeau Danced At Taylor Swift Concert: टेलर स्विफ्ट के एराज टूर कंसर्ट से कैनेडियन पीएम जस्टिन ट्रूडो का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में पीएम ट्रूडो कंसर्ट में डांस करते दिख रहे हैं. लोगों का कहना है कि 'मॉन्ट्रीयाल जल रहा है और प्रधानमंत्री नाच रहे हैं.'

Dimple Yadav
Dimple Yadav

Justin Trudeau Danced At Taylor Swift Concert: पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट इन दिनों अपने एराज टूर कंसर्ट को लेकर चर्चा में हैं. उनकी आवाज़ के दुनियाभर में लाखों फैंस हैं. हाल ही में टेलर स्विफ्ट ने अपने एराज टूर के दौरान टोरंटो में लाइव परफॉर्मेंस दी. इस दौरान कैनेडियन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी उनके शो का आनंद लेते हुए नजर आए. कंसर्ट के दौरान जस्टिन ने खूब डांस किया, और उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

टेलर स्विफ्ट का कंसर्ट टोरंटो के रोजर्स सेंटर में हुआ था. जब टेलर ने "यू डोंट ओन मी" गाना शुरू किया, तो जस्टिन ट्रूडो अपने कदम रोक नहीं पाए और पूरी तरह से डांस करते हुए दिखाई दिए. वे अपने हाथों से इशारे करके डांस मूव्स दिखा रहे थे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही फैंस ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं.

नेटिज़न्स की प्रतिक्रियाएं

यह वीडियो टेलर स्विफ्ट के टूर गाइड के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया था. एक यूजर ने इस वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर करते हुए लिखा, "टोरंटो में टेलर स्विफ्ट के कंसर्ट में एक 52 साल के आदमी, जो कनाडा के प्रधानमंत्री हैं, 14 साल के बच्चे की तरह डांस कर रहे हैं."

टेलर स्विफ्ट हुईं इमोशनल

बता दें कि टेलर स्विफ्ट का एराज टूर 8 दिसंबर, 2024 को खत्म होगा. अपनी आखिरी परफॉर्मेंस के दौरान टेलर काफी इमोशनल हो गई थीं. मंच पर उन्होंने कहा, "मेरे बैंड, मेरी टीम और हर एक शख्स का धन्यवाद, जिन्होंने इस टूर में इतना कुछ किया है. मैं इस पल में हूं, मुझे माफ करें, मैं नहीं जानती कि क्या कह रही हूं."

वीडियो पर हो रहा विरोध

कनाडा के शहर मॉन्ट्रीयाल में हिंसा के बीच कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें वह टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट में नाचते-गाते दिखाया गया है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उनका विरोध करना और ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

calender
24 November 2024, 01:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो