Hamas History: क्या है हमास का इतिहास, कैसे हुआ था शुरू, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

Hamas History: फिलिस्तीनी चरमपंथी समूह हमास ने अचानक गाजा से इजराइल पर हमला करना शुरू कर दिया. इस हमले को इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष का सबसे खतरनाक हमला माना जा रहा है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Hamas History: फिलिस्तीनी और इजराइल के हमले के बाद से हमास का नाम सामने आ रहा है. क्या आप जानते हैं कि ये हमास क्या है, जिसके हमले के बाद इजराइल बौखला गया है और उसने युद्ध का ऐलान कर दिया है और कहा है कि वो दुश्मनों को सबक सिखाएगा.

क्या है हमास का इतिहास?

हमास या इस्लामिक प्रतिरोध आंदोलन (Harakat al-Muqawama al-IslamiyaऑIslamic Resistance Movement) की स्थापना 1987 में फिलिस्तीन इंतिफादा विद्रोह के दौरान हुई थी. इसे ईरान का समर्थन प्राप्त था और इसकी विचारधारा मुस्लिम ब्रदरहुड की इस्लामी विचारधारा से मेल खाती थी. मुस्लिम ब्रदरहुड की स्थापना 1920 के दशक में मिस्र में हुई थी. हमास की स्थापना शेख अहमद यासीन ने की थी। वह 12 साल की उम्र से व्हीलचेयर पर थे. 

1987 में उन्होंने इजराइल के खिलाफ पहले इंतिफादा का ऐलान किया. इंतिफ़ादा को आमतौर पर "विद्रोह" या "विद्रोह" कहा जाता है. 1988 में हमास ने कहा था कि उसकी स्थापना फ़िलिस्तीन की आज़ादी के लिए की गई है. हमास की सशस्त्र शाखा का गठन 1992 में हुआ था। 1993 से 2005 तक हमास ने इज़राइल में कई आत्मघाती हमले किए. 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो