अमेरिका में नए साल के जश्न पर हमले का क्या है ISIS कनेक्शन, FBI के भी क्यों उड़े होश?, जानें सबकुछ
हमलावर की पहचान शम्सुद्दीन जब्बार के रूप में हुई है और वह अमेरिका में ही जन्मा है. हैरान करने वाली बात ये है कि उसने अमेरिका सेना में भी काम किया है. 2007 से 2015 के बीच अफगानिस्तान में उसकी तैनाती हो चुकी है.
न्यू ऑर्लियंस के बॉर्बन स्ट्रीट पर भीड़ पर हुए हमले के बाद पूरे शहर में डर का माहौल है. इस हमले में हमलावर ने पिकअप ट्रक को भीड़ के ऊपर चढ़ा दिया, जिसमें कम से कम 15 लोग मारे गए और 30 से अधिक घायल हो गए. न्यू ऑर्लियंस पुलिस ने अब हमलावर के बारे में कई जानकारी जारी की हैं.
हमलावर की पहचान की पहचान 42 साल के शम्सुद्दीन जब्बार के रूप में हुई है और वह अमेरिका में ही जन्मा है. हैरान करनी वाली बात ये है कि शम्सुद्दीन जब्बार ने अमेरिका सेना में भी काम किया है. 2007 से 2015 के बीच अफगानिस्तान में उसकी तैनाती हो चुकी है. वह 2020 तक सेना में रहा. उसे सेना से कई मेडल भी मिल चुके हैं.
FBI के हाथ लगे हैं कई चौकाने वाले सबूत
इस मामले की जांच एफबीआई कर रही है. एफबीआई का मानना है ये एक आतंकी हमला था. हमला जिस ट्रक से किया गया है उसके अंदर से जांच के दौरान एफबीआई को ISIS से जुड़े कई सबूत मिले हैं. जिस ट्रक से हमला किया गया है उससे एफबीआई को ISIS का एक झंडा भी मिला है.
पुलिस ने हमलावर को मार गिराया
अमेरिकी पुलिस ने इस घटना के सामने आने के बाद आरोपी ट्रक चालक को ढेर कर दिया है. पुलिस के अनुसार ये हमला बुधवार को फ्रेंच क्वार्टर में बॉर्बन स्ट्रीट पर करीब 3.15 बजे हुए हुआ. इस हमले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और इसके बाद पुलिस और हमलावर के बीच गोलीबारी शुरू हुई. इस गोलीबारी में पुलिस ने हमलावर को ढेर कर दिया है.
एफबीआई ने हमलावर के मारे जाने की पुष्टि की
हमलावर को ढेर करने के बाद एफबीआई ने पुष्टि की है कि उसने न्यू ऑरलियन्स में 10 लोगों की हत्या करने वाले और 30 से ज्यादा लोगों को घायल करने वाले ड्राइवर की पहचान 42 वर्षीय शम्सुद्दीन जब्बार के रूप में की है. एफबीआई ने कहा है कि हम हमलावर जब्बार से जुड़ी ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए काम कर रहे हैं.
ट्रंप के बयान से हमलावर की पहचान पर छिड़ा विवाद
इस हमले के बाद अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बयान दिया. उन्होंने इस घटना को अवैध प्रवासी शख्स की हरकत बताते हुए इसकी निंदा की. ट्रंप ने कहा कि मैं शुरुआत से कहता आया हूं अवैध प्रवासी हमारी सीमाओं में घुसकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वे हमारे लिए जी का जंजाल बन गए हैं. लेकिन डेमोक्रेटिक पार्टी ने हमारी एक नहीं सुनी. यह हमलावर भी जरूर कोई अवैध प्रवासी ही है.
हमलावर की पूर्व पत्नी ने खोले कई राज!
हमलावर शम्सुद्दीन जब्बार ने दो शादियों की थी और बाद में दोनों बीवियों से उसका तलाक हो गया था. उसकी एक बीवी ने बताया कि जब्बार ने इस्लाम कबूल कर लिया था और वह कुछ समय से सनकी की तरह बर्ताव करने लगा था. वह जिस ट्रक में सवार था, उस पर आतंकी संगठन आईएसआईएस का झंडा लगा था और उसमें संभावित विस्फोटक रखे हुए थे. इसके साथ ही ये भी पता चला कि भीड़ को कुचलने के लिए उसने जिस ट्रक का इस्तेमाल किया था, उसे टुरो नाम की एक रेंटल व्हिकल ऐप से किराए पर लिया गया था.
बाइडेन ने कहा ऐसे हमले नहीं सहेंगे
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा कि मुझे इस घटना के बारे में हर जानकारी मिल चुकी है. अभी इस पूरे मामले की जांच की जा रही है लेकिन अभी तक जो सबूत मिले हैं वो बेहद हैरान करने वाले हैं. हम इसे एक आंतकवादी हमले के तौर पर देख रहे हैं. मैं पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए संवेदनाएं व्यक्त करता हूं जो बस छुट्टी एनजॉय कर रहे थे.