फैंस ने की अलोचना तो मारने दौड़े हारिस रऊफ, बोले इंडिया से होगा, वीडियो हुआ वायरल

पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप से पूरी तरह बाहर हो चुकी है. जिसके बाद फैंस जमकर टीम के प्रति अपने गुस्से हो जाहिर करने में लगे हुए हैं. इसके अलावा भी खिलाड़ियों के अंदर अधिक गुस्सा और तेवर देखा जा रहा है. पाक के गेंदबाज हारिस रऊफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें वो अमेरिका के किसी पार्क में अपने फैंस को मारने दौड़ते हैं. इतना ही नहीं वह ये भी कहते हैं कि इंडिया का होगा, बाप को गाली दे रहा है.

calender

टी20 वर्ल्ड कप में अपना खराब प्रदर्शन देने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सोशल मीडिया पर बहुत आलोचना की जा रही है. वहीं नए कोच गैरी कर्स्टन भी  टीम के बारे में नए-नए बयान देते दिखाई दे रहे हैं. उनका कहना है कि टीम में अनुशासन की बहुत कमी है.

साथ ही खिलाड़ी एक-दूसरे का साथ देने को तैयार नहीं हैं, इसी बीच बल्लेबाज हारिस रऊफ लोगों के निशाने पर बन गए हैं, एक तो मैच के दौरान वह रन रोकने में नाकाम नजर आए, दूसरी तरफ उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने वाले लोगों की संख्या लोखों में है.

A heated argument between Haris Rauf and a fan in the USA. pic.twitter.com/d2vt8guI1m — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 18, 2024

 

बल्लेबाज हारिस रऊफ का वीडियो वायरल 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि हारिस काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं. दरअसल जानकारी मिल रही है कि वह अमेरिका में एक फैन को मारने के लिए पार्क में दौड़ पड़े. इस वीडियो में उनका वाइफ मुजना मसूद मलिक भी नजर आ रही हैं. हारिस इतने में गुस्से थे कि वह फैन को मारने के लिए दौड़े. वहीं किसी तरह लोगों ने उन्हें रोक लिया, इसके बाद मामला को किसी तरह शांत करवाया गया. बता दें कि हारिस ने टी20 वर्ल्ड कप के 4 मैचों में सिर्फ 6 विकेट ही ले पाए और कुल 101 रन बना पाए. 

हारिस सरेआम बोले मारो जरूर इंडियन होगा 

पाकिस्तानी टीम के शर्मनाक प्रदर्शन की चारो तरफ आलोचना हो रही है. वहीं सारे पाक खिलाड़ियों की जमकर आलोचना की जा रही है. बल्लेबाज हारिस ने तो हद ही पार कर दी, वह अपने फैंस की आलोचना को बर्दाश्त नहीं कर पाए और मारने के दौड़े. फैंस की तरफ जाते हुए हारिस ने कहा, 'इंडिया से होगा.' इस बात के जवाब में उस शख्स ने पलटकर बोला- नहीं, मैं पाकिस्तान से हूं.

इसके बाद क्या था जब हारिस फैन को मारने दौड़े तो वाइफ ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, मगर वह पकड़ने में सफल ना हो पाई. हालांकि, जबकि  मौके पर मौजूद कुछ अन्य लोगों ने हारिस को मारपीट करने से रोका, जिसके बाद मामला शांत हुआ.  First Updated : Tuesday, 18 June 2024

Topics :