Israel-Hamas War: गाजा में भूख लगने पर सिर्फ रोटी के दो टुकड़े, बूंद-बूंद के लिए लोग मोहताज... UN ने बताई आपबीती
गाजा में युद्ध के कारण लोग बुनियादी जरूरतों के लिए तरस रहे हैं, यूएन की मानें तो वहां लोग सिर्फ रोटी के दो टुकड़े खाकर जिंदा रहने पर मजबूर हो गए हैं.
Israel-Hamas War: इजरायल हमास के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है, इस बीच गाजा के लोगों का जीवन काफी मुश्किलों से गुजर रहा है. वहीं, अभी तक दोनों ओर से 9 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. लेकिन युद्ध को लेकर संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के निदेशक थॉमस व्हाइट ने कहा कि गाजा में भुखमरी की नौबत आ गई है, लोगों के पास पीने की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं.
रोटी के दो टुकड़े खाकर गाजा में लोग जिंदा
समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, गाजा में कई हजार फिलिस्तीनी नागरिक भंडार किए गए गेंहू से बनी रोटी के दो टुकड़े खाकर जीवन व्यतीत कर रहे हैं और सड़कों पर पानी-पानी आवाज सुनाई दे रही है. थॉमस ने कहा कि उन्होंने पिछले कुछ सप्ताहों में गाजा की यात्रा की है. उन्हें सिर्फ वहां पर मौत का मंजर ही दिखाई दिया. अब वहां पर कुछ भी सुरक्षित नहीं है. खाने-पानी, परिवार और भविष्य को लेकर लोग डरे हुए हैं.
89 बेकरियों के माध्यम लोगों को रोटी पहुंचाई जा रही है
थॉमस ने आगे कहा कि गाजा से एक वीडियो ब्रीफिंग के दौरान 193 देशों के राजनयिकों से बात करते हुए कहा कि यूएन फिलिस्तीनी शरणार्थी एजेंसी (UNRWA) गाजा में 89 बेकरियों का समर्थन कर रही है, ताकि वहां पर 17 लाख लोगों को रोटियां पहुंचाई जा सके. वहीं, संयुक्त राष्ट्र ने फिलिस्तीन क्षेत्र के लिए यूएन के मानवीय समन्यवयक लिन हेस्टिंग्स ने कहा कि इजरायल से तीन वाटर सप्लाई के तीन में से एक ही चालू है. इस कारण गाजा में बहुत लोग खारा पानी पीने के लिए मजबूत हैं.
ईंधन की पूर्ति न होने पर असप्तालों एक-एक करके बंद हो रहे हैं
गाजा में इन सबके अलावा ईंधन को लेकर काफी परेशानी हो रही है, संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी मार्टिन ग्रिफिथ्स ने कहा है कि गाजा में अस्पतालों में उपकरणों के साथ पानी-बिजली जैसे ईंधनों की भी किल्लत होने लगी है. उन्होंने आगे कहा कि अस्पतालों में इन सब चीजों की ढंग से सप्लाई न होने के कारण अब वहा पर एक-एक करके बंद हो रहे हैं.