दुनियाभर में किन देशों के पास बेशुमार दौलत? जानिए Top-10 की लिस्ट में भारत किस पायदान पर?
पिछले दस सालों में दुनिया भर के देशों ने अपनी अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण वृद्धि की है, जिसमें अमेरिका, चीन और भारत प्रमुख हैं. अमेरिका ने 28%, चीन ने 74% और भारत ने 77% की वृद्धि दर्ज की है. इन देशों की जीडीपी में हुए बदलाव से उनकी वैश्विक स्थिति और भी मजबूत हुई है.

दुनियाभर में पिछले 10 सालों में कई देशों की अर्थव्यवस्था ने अभूतपूर्व प्रगति की है. इन देशों ने आर्थिक विकास में बड़े बदलाव किए हैं और उनकी GDP में वृद्धि ने उन्हें वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान दिलाई है. अमेरिका, चीन, भारत, जर्मनी और कई अन्य देशों ने अपनी अर्थव्यवस्था में एक नई दिशा दी, जो उनकी अंतरराष्ट्रीय शक्ति को भी और मजबूत करता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन से देश अपनी अर्थव्यवस्था को लेकर सबसे आगे है-
अमेरिका - 28% की वृद्धि
अमेरिका ने पिछले दस सालों में अपनी GDP में 28% का इजाफा किया है. साल 2015 में अमेरिका की GDP 23.7 ट्रिलियन डॉलर थी, जो 2025 में बढ़कर 30.3 ट्रिलियन डॉलर हो गई है. इस तरह से अमेरिका ने अपनी अर्थव्यवस्था में उल्लेखनीय वृद्धि की है.
चीन - 74% की तेज छलांग
चीन ने पिछले दशक में सबसे तेजी से प्रगति की है. 2015 में उसकी GDP 11.2 ट्रिलियन डॉलर थी, जो 2025 तक बढ़कर 19.5 ट्रिलियन डॉलर हो गई है. इस प्रकार चीन ने अपनी GDP में 74% की बड़ी छलांग लगाई है.
जर्मनी - 10% की वृद्धि
जर्मनी ने पिछले दस सालों में 10% की वृद्धि दर्ज की है. साल 2015 में जर्मनी की GDP 4.5 ट्रिलियन डॉलर थी, जो 2025 में 4.9 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी.
जापान - 6% की वृद्धि
जापान की अर्थव्यवस्था में मामूली वृद्धि हुई है. 2015 में जापान की GDP 4.1 ट्रिलियन डॉलर थी, जो साल 2025 में बढ़कर 4.4 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी. यहां केवल 6% की वृद्धि हुई है, जो अपेक्षाकृत कम है.
भारत - 77% की जबरदस्त वृद्धि
भारत ने पिछले दशक में अपनी GDP में 77% की अद्वितीय वृद्धि दर्ज की है. 2015 में भारत की GDP 2.4 ट्रिलियन डॉलर थी, जो 2025 में बढ़कर 4.3 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी. ये भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
ब्रिटेन - 14% की वृद्धि
ब्रिटेन ने पिछले दशक में अपनी GDP में 14% की वृद्धि की है. 2015 में ब्रिटेन की GDP 3.3 ट्रिलियन डॉलर थी, जो साल 2025 में बढ़कर 3.7 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी. ये वृद्धि ब्रिटेन के आर्थिक क्षेत्र में एक सकारात्मक संकेत है.
फ्रांस - 12% की वृद्धि
फ्रांस की GDP 2015 में 2.9 ट्रिलियन डॉलर थी, जो 2025 में बढ़कर 3.3 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी. यहां 12% की वृद्धि हुई है, जो दर्शाता है कि फ्रांस की अर्थव्यवस्था भी धीमी गति से बढ़ रही है.
इटली - 11% की वृद्धि
इटली की GDP में 11% की वृद्धि देखी गई है. 2015 में ये 2.2 ट्रिलियन डॉलर थी, जो 2025 में 2.5 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी. यह एक छोटी लेकिन महत्वपूर्ण वृद्धि है.
कनाडा और ब्राजील - 15% वृद्धि
कनाडा और ब्राजील ने भी अपनी अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी की है. कनाडा की GDP 2015 में 2.0 ट्रिलियन डॉलर थी, जो 2025 में 2.3 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी. इसी तरह, ब्राजील की GDP 2.1 ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर 2.3 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी.