खेल-खेल में बच्चे के हाथ लगी 'गन', 2 साल के बेटे ने मां को मारी गोली, जानें फिर क्या हुआ

बच्चे ने कमरे में रखी गन को उठाकर ट्रिगर दबा दिया. इस दौरान बेड पर अपने बॉयफ्रेंड संग आराम कर रही मां के सीने में जाकर गोली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बॉयफ्रेंड एंड्रयू सांचेज को गिरफ्तार कर लिया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

2 साल के बेटे ने मां को गोली मार दी. हैरान कर देने वाला यह मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया का है. बताया जा रहा है कि अपार्टमेंट में बॉयफ्रेंड की लॉडेड गन रखी थी, अनजाने में बच्चे ने बंदूक का ट्रिगर दबा दिया. गोली महिला को जाकर लगी और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि इस घटना को रोका जा सकता था. जानकारी के मुताबिक, बॉयफ्रेंड एंड्रयू सांचेज को गिरफ्तार कर लिया गया है.

फ्रेस्नो पुलिस विभाग ने बताया कि जब दोनों बेड पर आराम कर रहे थे. तभी बच्चे ने गलती से जेन्सिया मीना के ऊपर गोली चला दी. मीना एक आठ महीने की बेटी की मां भी है. पुलिस के मुताबिक, सांचेज़ ने लापरवाही से अपने लोडेड 9 एमएम हैंडगन को उनके बेडरूम में छोड़ दिया था. इस दौरान वहां खेल रहे बच्चे के हाथ में बंदूक लग गई और उसने ट्रिगर दबा दिया. गोली जेन्सिया मीना के सीने में जाकर लगी. शूटिंग में इस्तेमाल की गई बन्दूक को बरामद कर लिया गया है. 

पुलिस ने बताया कि सांचेज़ को पीसी 273(ए)ए - बच्चों को खतरे में डालने के अपराध और पीसी 25100(ए) - आग्नेयास्त्रों के आपराधिक भंडारण के अपराध के लिए फ्रेस्नो काउंटी जेल में रखा गया है. पुलिस ने बताया कि उन्होंने एक गिरफ्तारी की है. पुलिस पड़ोसियों से भी पूछताछ कर रही है.

calender
12 December 2024, 04:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो