कौन हैं Hayao Miyazaki? AI-Studio Ghibli ट्रेंड के बीच क्यों सामने आ रहा नाम

Hayao Miyazaki-Studio Ghibli: सोशल मीडिया पर इन दिनों स्टूडियो घिबली की एनीमेशन स्टाइल से इंस्पायर्ड AI-जनरेटेड आर्ट का जबरदस्त ट्रेंड देखने को मिल रहा है. इस वायरल ट्रेंड में लोग अपनी तस्वीरों को एनीमे स्टाइल में बदलवा रहे हैं. इस बीच हयाओ मियाजाकी का नाम भी काफी चर्चा में आ गया है. आइए जानते हैं क्यों?

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Hayao Miyazaki-Studio Ghibli: सोशल मीडिया पर इन दिनों स्टूडियो घिबली की एनीमेशन स्टाइल से इंस्पायर्ड AI-जनरेटेड आर्ट का जबरदस्त ट्रेंड देखने को मिल रहा है. इन शानदार और कल्पनाओं से भरी तस्वीरों ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. ये दिग्गज जापानी एनीमेटर हयाओ मियाजाकी की फिल्मों की झलक पेश करती हैं.

इस वायरल ट्रेंड में लोग अपनी तस्वीरों को एनीमे स्टाइल में बदलवा रहे हैं. हालांकि, इस बीच हयाओ मियाजाकी का नाम भी काफी चर्चा में आ गया है. वह स्टूडियो घिबली के सह-संस्थापक हैं और उनकी बनाई फिल्मों ने दुनियाभर में लोगों को मंत्रमुग्ध किया है.

कौन हैं हयाओ मियाजाकी?

हयाओ मियाजाकी जापान के प्रतिष्ठित एनीमेटर, निर्देशक और कहानीकार हैं. उन्होंने स्टूडियो घिबली की नींव रखी. वे प्रोडक्शन हाउस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उनका करियर 1963 में 'वुल्फ बॉय केन' और 'डॉगी मार्च' जैसी टीवी सीरीज़ और फिल्मों से शुरू हुआ, जहां उन्होंने एक एनीमेशन आर्टिस्ट के रूप में काम किया.

हयाओ मियाजाकी की प्रमुख फिल्में

मियाजाकी ने 1979 में अपनी पहली एनीमे फिल्म 'द कैसल ऑफ़ कैग्लियोस्ट्रो' का निर्देशन किया. इसके बाद उन्होंने 'कैसल इन द स्काई', 'माई नेबर टोटोरो', 'किकी की डिलीवरी सर्विस', 'प्रिंसेस मोनोनोके', 'स्पिरिटेड अवे', 'हाउल्स मूविंग कैसल', 'पोनियो' और 'द बॉय एंड द हेरॉन' जैसी कई मशहूर फिल्मों का निर्देशन और लेखन किया.

एनीमेशन की दुनिया में बड़ा नाम

मियाजाकी को एनीमेशन की दुनिया के सबसे सफल व्यक्तियों में गिना जाता है. उनकी फिल्म 'स्पिरिटेड अवे' ने 2002 में ऑस्कर जीता था और यह पुरस्कार पाने वाली पहली गैर-अंग्रेजी एनिमेटेड फिल्म बनी थी. 2013 में उन्होंने संन्यास ले लिया, लेकिन 2023 में 'द बॉय एंड द हेरॉन' के साथ वापसी की, जिसने फिर से अकादमी पुरस्कार जीता. उनकी हालिया फिल्म 'द बॉय एंड द हेरॉन' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है और इसे आलोचकों और दर्शकों ने खूब सराहा है. उनके आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

AI पर मियाजाकी की राय

जहां AI-स्टूडियो घिबली ट्रेंड इंटरनेट पर लोकप्रिय हो रहा है, वहीं हयाओ मियाजाकी ने कई बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की आलोचना की है. फ़ारआउट मैगज़ीन को दिए एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "मैं इस सामान को देखकर [इसे] दिलचस्प नहीं पा सकता. जो कोई भी इसे बनाता है, उसे बिल्कुल भी नहीं पता कि दर्द क्या होता है. मैं पूरी तरह से निराश हूं. अगर आप सच में ऐसी खौफनाक चीजें बनाना चाहते हैं तो आप आगे बढ़ सकते हैं और ऐसा कर सकते हैं. मैं इस तकनीक को अपने काम में कभी शामिल नहीं करना चाहूंगा." उन्होंने आगे कहा था, "मुझे दृढ़ता से लगता है कि यह जीवन का अपमान है."

calender
29 March 2025, 02:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो