कौन है खालिस्तानी आतंकवादी अर्श डाला? जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Who is Khalistani terrorist Arsh Dala: खालिस्तानी आतंकवादी अर्शदीप उर्फ अर्श डाला को कनाडा में आज यानी रविवार को हिरासत में लिया गया है. लुधियाना में जन्मे अर्शदीप सिंह गिल उर्फ ​​अर्श डाला को भारत सरकार ने 2023 में आतंकवादी घोषित किया था. गृह मंत्रालय (एमएचए) की एक गजट अधिसूचना के अनुसार, डाला प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स से जुड़ा है.

Amit Kumar
Amit Kumar

Who is Khalistani terrorist Arsh Dala: खालिस्तानी आतंकवादी अर्शदीप उर्फ अर्श डाला को कनाडा में आज यानी रविवार को हिरासत में लिया गया है. एक  रिपोर्ट के अनुसार, अर्श डाला, जो मारे गए खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर का करीबी सहयोगी था, उसे  27-28 अक्टूबर को कनाडा में हुई गोलीबारी के बाद गिरफ्तार किया गया था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  हॉल्टन क्षेत्रीय पुलिस सेवा (एचआरपीएस) ने 29 अक्टूबर को बताया था कि उसने 'इरादे से गोली चलाने' के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया था. जांच के बाद, दोनों को अस्पताल भेजा गया था, जिसमें से एक को गोली लगने के बाद छुट्टी मिल गई थी. सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक अर्श डाला था. 

कौन है अर्श डाला?

लुधियाना में जन्मे अर्शदीप सिंह गिल उर्फ ​​अर्श डाला को भारत सरकार ने 2023 में आतंकवादी घोषित किया था. गृह मंत्रालय (एमएचए) की एक गजट अधिसूचना के अनुसार, डाला प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स से जुड़ा है. उसपर  जबरन वसूली और टारगेट किलिंग जैसे जघन्य अपराधों में शामिल होने का आरोप है.  उस पर आतंकवाद के वित्तपोषण, बड़े पैमाने पर ड्रग्स और हथियारों की सीमा पार तस्करी का भी आरोप है।

'अर्श डाला के खिलाफ गंभीर आरोप'

गृह मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक, अर्श डाला पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा दर्ज और जांच किए गए कई मामलों में आरोप हैं। इनमें टारगेट किलिंग, आतंकी फंडिंग के लिए पैसे वसूलना, हत्या का प्रयास, सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ना, और पंजाब में आतंक फैलाना शामिल है. 

फरीदकोट हत्याकांड में गिरफ्तारी

हाल ही में, पंजाब पुलिस ने फरीदकोट जिले में सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह हरि नौ की हत्या के मामले में अर्श डाला के दो प्रमुख गुर्गों को गिरफ्तार किया था.  इन आरोपियों पर हत्या में शामिल होने का आरोप है और यह गिरफ्तारियां अर्श डाला के निर्देश पर की गईं थीं. 

ग्वालियर में हत्या का भी आरोप

गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों ने एक अन्य घटना में भी शामिल होने की बात स्वीकार की है. उन्होंने मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में जसवंत सिंह गिल (45) नामक एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की थी. यह हत्या भी कनाडा स्थित गैंगस्टर के आदेश पर की गई थी. 

भारत-कनाडा कूटनीतिक तनाव

यह घटनाक्रम पिछले साल 18 जून को सरे में हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या के बाद से भारत और कनाडा के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुआ है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या के लिए भारतीय सरकारी एजेंटों पर आरोप लगाया है. 

calender
10 November 2024, 07:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो