कौन हैं याह्या सिनवार जिसे चुना गया हमास प्रमुख, कट्टरपंथी विचार के लिए हैं मशहूर

हानिया की मौत के बाद हमास ने याह्या सिनवार को समूह का प्रमुख चुना है.  बता दें कि फरवरी 2017 में याह्या को गाजा पट्टी में हमास का नेतृत्व करने के लिए चुना गया था. वो कट्टरपंथी विचारधार के लिए जाने जाते हैं. याह्या पर 7 अक्टूबर को हुए हमले का मास्टमाइंट होने का आरोप भी है. 

calender

हमास ने इस्माइल हनीया की हत्या के बाद उनकी जगह याह्या सिनवार को राजनीतिक प्रमुख नियुक्त किया है. फिलिस्तीनी समूह की यह घोषणा मंगलवार को उस समय आई जब मध्य पूर्व में तनाव बढ़ गया. ईरान ने इजरायल से अपनी धरती पर हनीया की हत्या का बदला लेने की धमकी दी है. इजरायल के खिलाफ 7 अक्टूबर के हमले के सूत्रधार के रूप में देखे जाने वाले सिनवार अब गाजा में एक अज्ञात स्थान से पूरे क्षेत्र में अनिश्चित समय में आंदोलन को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे.

कौन हैं याह्या सिनवार

हमास का नया प्रमुख याह्या इब्राहिम हसन सिनवार हैं जिन्हें याह्या सिनवार के नाम से जाना जाता है. वह एक फ़िलिस्तीनी राजनेता हैं जो अगस्त 2024 से हमास राजनीतिक ब्यूरो के अध्यक्ष हैं. इसके अलावा फ़रवरी 2017 से गाजा पट्टी में हमास नेता हैं ,जो इस्माइल हनीया के उत्तराधिकारी हैं. सिनवार का जन्म 1962 में मिस्र शासित गाजा में खान यूनिस शरणार्थी शिविर में एक ऐसे परिवार में हुआ था, जिसे 1948 के फिलिस्तीन युद्ध के दौरान अश्कलोन से निष्कासित कर दिया गया था.

इजरायल का दुश्मन नंबर वन है सिनवार 

आपको बता दें कि,  याह्या सिनवार इजरायल में सार्वजनिक दुश्मन नंबर वन है. ऐसे में हमास इजरायल सरकार को अपने राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख के रूप में चुनकर उसे कड़ा संदेश दे रहा है. हालांकि, यह अभी भी स्पष्ट नहीं हुआ कि वह काम कैसे करेंगे. उनका प्लान क्या है और वो किस आंदोलन के दैनिक राजनीतिक कार्यों को कैसे चलाएंगे.


First Updated : Wednesday, 07 August 2024