कौन है राहत राव? कनाडा में भीड़ ने जिंदा जलाया; जानिए ISI और निज्जर से नाता

Rahat Rao Murder: कनाडा में पाकिस्तानी मूल के व्यापारी को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे शहर में ये वारदात हुई है. इसे भीड़ ने जिंदा आग के हवाले कर दिया है. हालांकि, इस पर हुए हमले का कारण अभी तक सामने नहीं आ पाया है. बताया जा रहा है कि ISI और निज्जर से उसका खास नाता था.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Rahat Rao Burned In Canada: कनाडा में पाकिस्तानी मूल के व्यापारी राहत राव को भीड़ ने जिंदा जला दिया है. बताया जा रहा है वारदात कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे शहर में हुई है. पाकिस्तानी कनाडाई व्यवसायी का कनेक्शन खालिस्तानी समर्थकों और ISI से भी बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, उसकी मौत हो गई है. हालांकि, कुछ लोगों की कहना है कि इसे गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि राहत राव का सरे सेंट्रल इलाके में मुद्रा का कारोबार था. वारदात के समय उसके ऑफिस में पैसे के लेन-देन के काम चल रहे थे. किसी काम के लिए एक युवक राहत के ऑफिस आया था. कुछ समय बाद उसने राहतो को आग के हवाले कर दिया.

कौन हैं राहत राव?

राहत राव का नाम कनाडा में भारत विरोधी तत्वों, विशेषकर खालिस्तान समर्थक तत्वों के साथ जुड़ता रहा है. दावा किया जाता है कि राहत राव और तारिक कियानी को भारत विरोधी गतिविधियों के सपोर्ट के लिए कनाडा में रखा गया था. वो खालिस्तान समर्थक तत्वों के समर्थन के साथ ही राव और कियानी गुरपतवंत सिंह पन्नू के साथ ड्रग व्यापार करता था. यही इसके आय और भारत के विरोध को समर्थन करने का मुख्य श्रोत था.

हरदीप सिंह निज्जर से जुड़ा नाम

राव का नाम खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर से भी जुड़ता रहा है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप के ठीक विपरीत ये दावा किया जाता है कि ISI ने निज्जर को मारा है. इसके लिए उसने राव और कियानी का इस्तेमाल किया था. कहा जाता है कि इन्होंने निज्जर को इसलिए मारा था कि ड्रग तस्करी के व्यापार में रोड़ा बन रहा था. वो अगल से इस व्यापार को चला रहा था जिस कारण इनको लगातार घाटा हो रहा था. निज्जर की मौत के बाद कनाडा पुलिस ने राव से पूछताछ भी की थी. हालांकि, उसका खुलासा कभी किया नहीं गया.

calender
05 August 2024, 11:33 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो