Riddhi Patel: अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित बेकर्सफील्ड से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक फिलिस्तीन समर्थक महिला ने अमेरिकी मेयर को जान से मारने की धमकी दे दी है जिसके आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, इस महिला का नाम रिद्धि पटेल है जो भारत के प्रधानमंत्री को भी नहीं बख्शा है. उसने पीएम मोदी के लिए भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया है.
हत्या की धमकी देने के मामले में वह शुक्रवार को कोर्ट में पेश हुई थी. इस दौरान अपने ऊपर लगे गंभीर आरोपों को सुनने के बाद रिद्धि पटेल रोती हुई नजर आई जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
रिद्धि पटेल एक फिलिस्तीन समर्थक कार्यकर्ता हैं जो भारतीय मूल की हैं. 28 वर्षीय रिद्धि पटेल पर 16 गुंडागर्दी के आरोप हैं जिसकी वजह से वह जेल में सजा काट रही है. इन आरोपों में से 8 आरोप आतंकित करने के इरादे से संबंधित हौ वहीं 8 आरोप अपने भाषण के दौरान शहर के अधिकारियों को धमकी देने से जुड़े हैं.
रिद्धि पटेल ने नगर परिषद की बैठक के दौरान विवादास्पद टिप्पणी दी थी. इस दौरान उन्होंने नगर परिषद को सीधे धमकी देते हुए कहा, "आप लोग हमें मेटल डिटेक्टरों के साथ अपराधी बनाना चाहते हैं," इसके बाद, "हम आपको आपके घर पर देखेंगे" हम तुम्हारी हत्या कर देंगे” उन्होंने अपने अलंकारिक भाषण में आगे कहा कि मुझे आशा है कि एक दिन कोई गिलोटिन लाएगा और आप सभी को मार डालेगा.
इतना ही नहीं रिद्धि पटेल ने अपने भाषण के दौरान हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण पर्व "नवरात्रि को उत्पीड़कों का त्योहार" बताया. इसके अलावा उन्होंने नगर परिषद के सदस्यों को धमकी देने से ठीक पहले महात्मा गांधी और यीशु मसीह का जिक्र किया. सार्वजनिक टिप्पणी के लिए नामित परिषद की बैठक के एक खंड के दौरान, पटेल ने प्रस्तावित सुरक्षा उपायों, विशेष रूप से मेटल डिटेक्टरों की स्थापना के प्रति अपना विरोध जताया, जिसे उन्होंने जनता का अपराधीकरण माना. First Updated : Saturday, 13 April 2024