कौन है रयान राउथ जिसनें की डोनाल्ड ट्रंप पर फिर हमले की कोशिश, एलन मस्क के पोस्ट पर छिडी जंग

Elon Musk on Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक बार फिर हमला हुआ है. ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हैं. फिलहाल इस हमले में वह सुरक्षित हैं. रविवार को वह फ्लोरिडा गोल्फ कोर्स में खेल रहे थे, तभी गोलियों की आवाज आने लगी. फायरिंग ऐसे समय में हुई है, जब लगभग दो महीने पहले ही उन पर एक रैली में हमला किया गया था. ट्रंप के चुनाव प्रचार टीम ने रविवार को कहा कि वह पूरी तरह सुरक्षित हैं. गोलियों की आवाज आते ही इलाके को तुरंत सील कर दिया गया.

calender

Elon Musk on Trump: अमेरिका में चुनाव होने वाले हैं. ये मुकाबला ट्रंप और हैरिस के बीच होने वाला है. ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हैं. इस बीच डोनाल्ड ट्रंप पर दोबारा जानलेवा हमला की कोशिश को नकाम किया गया है. फिलहाल इस हमले में वह सुरक्षित हैं.

सूत्रों के अनुसार ट्रंप पर हमला करने वाले को गिरफ्चार कर लिया गया है. जिसका नाम  रयान वेस्ले राउथ है. दरअसल इस पर गोल्फ खेलते समय पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर एके-47 तानने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पूर्व राष्ट्रपति, जिन्होंने इस साल पेंसिल्वेनिया में गोली लगने के बाद दूसरी हत्या के प्रयास को नाकाम कर दिया था.

ट्रम्प ने दूसरी हत्या की कोशिश को टाला

रिपोर्टों के अनुसार , 16 सितंबर को पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प, फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में एक क्लब में अपना दिन बिताते समय, एक और हत्या के प्रयास से बाल-बाल बच गए. अधिकारियों के अनुसार, एक स्नाइपर एक स्कोप वाली AK-47 राइफल लेकर ट्रम्प के उस स्थान से कुछ सौ गज की दूरी पर पहुंच गया जहां वह अपनी सामान्य दिनचर्या के तहत गोल्फ़ खेल रहे थे. तब शख्स ने छिप कर उन पर हमला करना चाहा. 

कौन है रयान वेस्ले राउथ? 

रिपोर्ट्स के मुताबिक सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने वेस्ट पाम बीच में ट्रम्प इंटरनेशनल गोल्फ़ क्लब के पास रयान वेस्ले राउथ को देखा, जहां संदिग्ध व्यक्ति भारी हथियारों से लैस था और उसकी राइफल रिपब्लिकन उम्मीदवार की ओर तान दी गई थी. एजेंटों ने उस पर गोली चलाई, लेकिन राउथ भागने में सफल रहा. बाद में उसे I-95 पर स्थानीय पुलिस ने हिरासत में ले लिया. राउथ की लिंक्डइन प्रोफ़ाइल में उसे कई प्रोजेक्ट और यांत्रिक कार्यों में गहरी रुचि रखने वाले व्यक्ति के रूप में वर्णित किया गया है. मूल रूप से हवाई से, राउथ कैंप बॉक्स होनोलुलु नामक एक शेड-बिल्डिंग कंपनी चलाते हैं.

एलन मस्क के पोस्ट पर छिडी जंग

डोनाल्ड ट्रंप पर दोबारा गोलीबारी होने के बाद दुनिया के दिग्गज बिजनेसमैन एलन मस्क ने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है. एलन मस्क ने चिंता जताते हुए एक्स पर लिखा 'कमला हैरिस और जो बाइडेन की हत्या करने का कोई एक भी प्रयास नहीं कर रहा है.' एलन मस्क के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है, एक्स पर तरह-तरह की टिप्पणियां सामने आ रही हैं, कोई मस्क से सवाल कर रहा है तो कोई समर्थन जता रहा है.  First Updated : Monday, 16 September 2024