कौन है पादरी जिसने ट्रंप पर हमले को लेकर तीन महीने पहले कर दी थी भविष्यवाणी, वीडियो वायरल

अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमले से पूरी दुनिया के दिग्गज नेता मंथन में लग गए है. चुनावी सभा को संबोधित करते ट्रंप पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है लेकिन क्या आपको पता है कि उनके इस हमले को लेकर ईसाई पादरी ने तीन महीने पहले की भविष्यवाणी कर दी थी.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Donald Trump attack: अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमले से पूरी दुनिया के दिग्गज नेता मंथन में लग गए है. चुनावी सभा को संबोधित करते ट्रंप पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है लेकिन क्या आपको पता है कि उनके इस हमले को लेकर ईसाई पादरी ने तीन महीने पहले की भविष्यवाणी कर दी थी. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

कौन है पादरी

ट्रंप पर हमले को लेकर भविष्यवाणी करने वाली पादरी का नाम ब्रैंडन बिग्स है. ट्रंप पर हमले के कुछ घंटों बाद सोशल मीडिया के कई यूजर्स ने ब्रैंडन बिग्स की भविष्यवाणी के वीडियो को लेकर कई क्लिप पोस्ट की. जिसे 15 मार्च 2024 को यूट्यूब पर शेयर किया गया था. बिग्स ने दावा किया था कि भगवान ने उन्हें आने वाले समय में अमेरिका में होने वाली बहुत सी चीजों के बारे में बताया था. बिग्स ने कहा, "भगवान ने कहा, मैं अमेरिका से अभी बाहर नहीं निकला हूँ."

वायरल वीडियो में बिग्स को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "मैंने उनकी (डोनाल्ड ट्रंप) हत्या की कोशिश देखी, गोली उनके कान के पास से होते हुए उनके सिर के इतने करीब आई कि उनके कान का पर्दा फट गया और मैंने देखा कि इस दौरान वह घुटनों के बल गिर गए और भगवान की पूजा करने लगे."

ट्रंप पर हमले से बदल जाएगी चुनावी दिशा!

अमेरिका चुनावी तैयारियों में काफी व्यस्त है एक ओर जहां शनिवार को हुई एक घटना ने तनाव और आक्रोश के एक साथ बढ़ा दिया. जिसमें चेहरे में खून, बिखरे हुए बाल और सुरक्षाकर्मियों से घिरे पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन  पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप की फोटो इस समय पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है. इसको लेकर ऐसा माना जा रहा है ट्रंप पर हुआ हमला 2024 की चुनाव की दिशा बदल सकता है.

calender
15 July 2024, 08:17 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो