कौन है ये नया दुश्मन? जिसके हमले से कांपा इजराइल
Israel-Hamas War: इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है. ऐसे में उसके नए दुश्मन हिजबुल्लाह ने इजराइल पर हमले तेज कर दिए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, लेबनान के हिजबुल्लाह ने इजरायली सेना के खिलाफ कई अभियान चलाए, इजराइल ने हाल ही में हिजबुल्लाह के कई कमांडरों को मौत के घाट उतारा था. ऐसे में हिजबुल्लाह हमास चीफ इस्माइल हानियेह की मौत और अपने कमांडरों की मौत को लेकर इजराइल से बदला लेने की कोशिश कर रहा है.
Israel-Hamas War: इजराइल और हमास के बीच बीते एक साल से जंग जारी है. ऐसे में युद्ध के दौरान दुश्मन हिजबुल्लाह ने इजराइल पर हमले तेज कर दिए हैं. आज यानी रविवार को शिया आदोलन से मिली जानकारी के अनुसार, लेबनान के हिजबुल्लाह ने बीते 24 घंटों के दौरान इजरायली सेना के खिलाफ 10 युद्ध अभियान चलाए, जिसमें ऊपरी गलील में बस्तियों पर बड़े पैमाने पर मिसाइल हमला भी शामिल है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल ने हाल ही में हिजबुल्लाह के कई कमांडरों को मौत के घाट उतारा था. ऐसे में हिजबुल्लाह हमास चीफ इस्माइल हानियेह की मौत और अपने कमांडरों की मौत को लेकर इजराइल से बदला लेने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.
इजराइली सेना के ठिकानों पर हमला
इस बीच हिजबुल्लाह के बयानों के अनुसार, लेबनान-इजरायल सीमा पर कई दृश्य नियंत्रण प्रणालियों (visual control systems) को तहस- नहस कर दिया गया है और चार इजराइली सेना के ठिकानों पर मिसाइल से हमले किए गए हैं. सार इलाके में एक मिसाइल ने इजराइली सैन्य कर्मियों पर हमला किया. इसके अलावा बीते दिन शुक्रवार शाम को, हिज़्बुल्लाह ने सफ़ेद शहर के साउथ- वेस्ट में मौजूद एक उत्तरी सैन्य रसद अड्डे पर हमला करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया.
इस बीच के बयान से मिली जानकारी के अनुसार, बदले में इजरायली सेना ने 16 बस्तियों पर हमला किया. इज़राइली वायु सेना के एक विमान ने बेरूत के आसमान में विस्फोटों की आवाज़ का अनुकरण करते हुए एक बार फिर विस्फोट किया.
लेबनान को भी हुआ नुकसान
दरअसल, अक्टूबर 2023 में गाजा पट्टी में इजराइल की सेना की तरफ से की गई कार्रवाई शुरू होने के बाद से इजराइल-लेबनानी सीमा पर हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. इजराइली सेना और हिजबुल्ला लड़ाके सीमा से लगे इलाकों में रोजाना एक-दूसरे के ठिकानों पर हमला कर रहे हैं. लेबनानी विदेश मंत्रालय के अनुसार, इजराइल से गोलाबारी के कारण लगभग 1,00,000 लोगों को साउथ लेबनान में अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है. वहीं इजराइल ने उत्तरी इज़राइल के लगभग 80,000 निवासियों के बारे में विस्थापित होने की खबर दी है.
इस वजह से हमला कर रहा हिजबुल्लाह
बीते कुछ हफ़्तों में इजराइली सेना ने साउथ लेबनान में हवाई हमलों में कई टॉप रैंकिंग वाले हिजबुल्लाह कमांडरों और गुर्गों के मौत की खबर दी है. वहीं हिजबुल्लाह उत्तरी इजराइल में बड़े पैमाने पर गोलाबारी के साथ हर कार्रवाई का मुहंतोड़ जवाब दे रहा है, दर्जनों रॉकेट और ड्रोन से हमला किया है. बता दें, कि लेबनान से गोलाबारी के कारण उत्तरी इज़राइल में आग लग जाती है, जहां सैकड़ों हेक्टेयर भूमि पहले ही झुलस चुकी है.
दरअसल, जून के मध्य में, इजरायली सैन्य कमान ने लेबनान में एक आक्रामक के लिए युद्ध योजनाओं की मंजूरी का एलान किया है. इसके बाद, इज़राइल के विदेश मंत्री काट्ज़ ने हिज़्बुल्लाह को नष्ट करने और युद्ध के हालात में लेबनान को गंभीर नुकसान पहुंचाने की धमकी दी. उन्होंने कहा कि इज़रायल एक फैसला लेने के करीब है जो उत्तरी मोर्चे पर नियमों को बदल देगा.