कौन हैं टिम वाल्ज? जिन्हें कमला हैरिस ने बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार

World News: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. ऐसे में डेमोक्रेटिक पार्टी को उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार मिल गया है. कमला हैरिस ने टिम वाल्ज को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवर चुना है. टिम वाल्ज मिनेसोटा के गवर्नर है. डेमोक्रेटिक उपराष्ट्रपति पद के लिए 2 नाम चर्चा में थे, पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शापिरो और मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज़.

JBT Desk
JBT Desk

World News: अमेरिका में 5 नवंबर  को राष्ट्रपति का चुनाव होना है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों के बीच उथल-पुथल शुरू हो गई है. इस बीच डेमोक्रेट पार्टी को उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार मिल गया है. कमला हैरिस ने टिम वाल्ज के नाम पर मुहर लगाते हुए उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवर चुना है. टिम वाल्ज मिनेसोटा के गवर्नर है. ऐसे में अब इस हफ्ते होने वाले चुनाव प्रचार के दौरान टिम वाल्ज कमला हैरिस के साथ नजर आएंगे. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डेमोक्रेटिक उपराष्ट्रपति पद के लिए 2 नाम चर्चा में थे, पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शापिरो और मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज़. हालांकि उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के बारे में कमला हैरिस या डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.

कौन है टिम वाल्ज़?

टिम वाल्ज़ राष्ट्रपति जो बाइडेन और कमला हैरिस दोनों के बड़े समर्थक रहे हैं.  रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ़ बाइडेन के खराब प्रदर्शन के बाद टिम वाल्ज़ ने राष्ट्रपति के समर्थन में मुखरता दिखाई थी. बाइडेन के राष्ट्रपति पद की रेस से पीछे हटने के बाद टिम वाल्ज़ ने अगले दिन कमला हैरिस का समर्थन किया और ट्रम्प पर जमकर हमला बोला.

टिम  2006 में मिनेसोटा के पहले कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व करते हुए अमेरिकी प्रतिनिधि सभा (USHR) के लिए चुने गए थे, कांग्रेस में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने शिक्षा और कृषि पर ध्यान केंद्रित किया. वहीं 2018 में टिम वाल्ज़ मिनेसोटा के गवर्नर चुने गए. 

पहली भारतीय-अफ्रीकी मूल की महिला हैं कमला हैरिस 

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने राष्ट्रपति पद के लिए पार्टी की उम्मीदवार बनने के लिए पर्याप्त डेमोक्रेटिक प्रतिनिधि वोट हासिल किए थे, इसके बाद सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए हैरिस को अपना उम्मीदवार बनाया था. वहीं,  डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के अध्यक्ष जैमे हैरिसन ने कहा था कि वर्चुअल वोटिंग सोमवार को खत्म हुई, लेकिन कमला हैरिस ने प्रतिनिधियों के बहुमत के लिए जरूरी वोट हासिल कर लिए थे.  

कमला हैरिस पहली भारतीय-अफ्रीकी मूल की महिला हैं, जिन्हें राष्ट्रपति पद के लिए  चुना गया है. पार्टी के नेता जैमे हैरिसन ने कहा कि हम उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ मिलकर काम करेंगे और इस महीने के अंत में शिकागो में अपने सम्मेलन के दौरान अपनी पार्टी की ताकत का प्रदर्शन करेंगे.

calender
06 August 2024, 08:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो