डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश किसने रची? आरोप लगने के बाद राष्ट्रपति मसूद का बयान

ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने ट्रंप की हत्या की साजिश के आरोपों को नकारा. उन्होंने कहा कि ईरान ने कभी ऐसी कोई योजना नहीं बनाई. अमेरिकी न्याय विभाग ने आरोप लगाया था कि ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने ट्रंप की हत्या की साजिश रची थी, लेकिन जांच में कोई ठोस सबूत नहीं मिले.

20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे और पिछले साल हुए चुनाव में उन्हें प्रचंड जीत मिली थी. इस दौरान उनके ऊपर जानलेवा हमला भी हुआ था, जिसके लिए अमेरिका ने ईरान पर आरोप लगाए थे. अब इस मामले में ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि ईरान ने कभी भी ट्रंप की हत्या की साजिश नहीं रची.

राष्ट्रपति पेजेशकियान का स्पष्ट बयान

ईरान के राष्ट्रपति ने एक इंटरव्यू में कहा कि ट्रंप की हत्या की कोई योजना नहीं थी और ना ही ईरान ने कभी ऐसी कोशिश की है. उन्होंने अमेरिकी आरोपों का खंडन किया और इसे पूरी तरह से नकारा. इस बारे में अमेरिकी न्याय विभाग ने नवंबर में आरोप लगाया था कि ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने ट्रंप की हत्या की साजिश रची थी, जिसमें एक ईरानी नागरिक शामिल था. 

अमेरिका के हस्तक्षेप पर ईरान का विरोध

ट्रंप ने खुद भी पिछले साल कहा था कि उनकी हत्या की साजिश में ईरान का हाथ हो सकता है. हालांकि, जांच में इस तरह के कोई भी सबूत नहीं मिले हैं. ट्रंप की हत्या की साजिश की कोशिशों में दो बार हमले हुए थे, जिनमें एक हमला वेस्ट पाम बीच, फ्लोरिडा में गोल्फ खेलते समय और दूसरा हमला पेंसिल्वेनिया में चुनावी रैली के दौरान हुआ था.

ईरान ने पहले भी अमेरिकी आरोपों को खारिज किया है, जिसमें साइबर ऑपरेशन और अमेरिकी मामलों में हस्तक्षेप के आरोप शामिल हैं. इसे लेकर, ईरान का कहना है कि अमेरिका दशकों से उसके मामलों में हस्तक्षेप करता रहा है, जिनमें 1953 में प्रधानमंत्री के खिलाफ तख्तापलट और 2020 में अमेरिकी ड्रोन हमले में ईरान के सैन्य कमांडर की हत्या शामिल है. 

calender
15 January 2025, 08:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो