ट्रूडो के बाद कनाडा का अगला प्रधानमंत्री कौन? पार्टी के भीतर बहस शुरू

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद, यह सवाल उठता है कि अगला प्रधानमंत्री कौन होगा. ट्रूडो के नेतृत्व में लिबरल पार्टी की लोकप्रियता घट रही है, खासकर महंगाई और जीवन यापन की बढ़ती लागत के कारण. अब अगर वे इस्तीफा देते हैं, तो लिबरल पार्टी को नए नेता की तलाश करनी होगी. इस बीच कुछ नाम सामने आ रहे हैं जो ट्रूडो के बाद पीएम बन सकते हैं. तो चलिए इनके बारे में जानते हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनकी लिबरल पार्टी इन दिनों गंभीर चुनौतियों का सामना कर रही है. बीते एक दशक से सत्ता में रहते हुए ट्रूडो ने कई बड़े फैसले किए, लेकिन बढ़ती महंगाई और आवासीय खर्चों के कारण उनकी लोकप्रियता में गिरावट दर्ज की जा रही है. हाल के सर्वेक्षणों में लिबरल पार्टी की स्थिति कमजोर होती दिख रही है, जिससे विपक्षी दलों को मजबूती मिली है. इसी बीच कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ट्रूडो जल्द ही प्रधानमंत्री पद छोड़ सकते हैं.

ऐसे में अगर ट्रूडो इस्तीफा देते हैं, तो लिबरल पार्टी को नया नेता चुनना होगा. वहीं, अगर वह पद पर बने रहते हैं, तो उन्हें साल के अंत में होने वाले आम चुनाव में जनता के फैसले का सामना करना पड़ेगा. इन चुनावों को ट्रूडो और उनकी पार्टी के लिए एक निर्णायक मोड़ माना जा रहा है.

क्रिस्टिया फ्रीलैंड: वर्तमान में उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड को पार्टी के अंदर एक प्रमुख और स्थिर नेता के रूप में देखा जा रहा है. उनके पास अर्थव्यवस्था और विदेश नीति के मामलों में काफी अनुभव है.

मार्क गार्नो: पूर्व विदेश मंत्री और एक अनुभवी राजनीतिज्ञ मार्क गार्नो भी प्रधानमंत्री पद के संभावित उम्मीदवारों में शामिल हैं.

विवियन बैल: कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला नेताओं के तौर पर विवियन बैल भी एक मजबूत दावेदार हो सकती हैं. वे लिबरल पार्टी के महत्वपूर्ण सदस्य और एक प्रभावशाली नेता के रूप में उभर रही हैं.

इसके अलावा, विपक्षी पार्टी के नेता, जैसे कंजर्वेटिव पार्टी के पीयेर पोलीवरे, भी प्रधानमंत्री पद के दावेदार हो सकते हैं, जो चुनावी मुकाबले को दिलचस्प बना सकते हैं. 

calender
06 January 2025, 03:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो