कुवैत के लिए भारत क्यों है अहम PM मोदी के स्वागत में यूं नहीं हुआ न्योछावर

PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा 43 वर्षों में किसी भारतीय पीएम का पहला कुवैत दौरा है. कुवैती सिटी में पीएम मोदी के स्वागत के लिए भारतीय समुदाय ने हला मोदी कार्यक्रम रखा था. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि कुवैत के लिए भारत कितना अहम है.

calender

PM Modi Kuwait Visit:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों दो दिन के कुवैत दौरे पर हैं. कुवैत सिटी पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. पीएम मोदी ने शनिवार को प्रवासी भारतीय समुदाय से बात करते हुए इस स्वागत के बारे में जानकारी दी.

कुवैत में भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी के स्वागत के लिए "हला मोदी" कार्यक्रम आयोजित किया था. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब से वह कुवैत पहुंचे हैं, उन्हें यहां एक अलग ही अपनापन और गर्मजोशी महसूस हो रही है. उन्होंने कहा, "आप सभी भारत के अलग-अलग राज्यों से आए हैं, लेकिन आप सबको देखकर ऐसा लग रहा है जैसे मिनी हिंदुस्तान मेरे सामने है. अलग-अलग भाषाएं बोलने वाले लोग एक साथ हैं, लेकिन सभी के दिल में एक ही बात है...भारत माता की जय."

कुवैत के लिए कितना और क्यों जरूरी है भारत?

पीएम मोदी ने कहा, "आज मेरे लिए यह पल बहुत खास है. 43 साल बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री कुवैत आया है. जब आप यहां आने के लिए चार घंटे का सफर तय करते हैं, तो मुझे इसे करने में चार दशक लग गए." उन्होंने कुवैत में भारतीय समुदाय के योगदान को सराहा और कहा, "कई लोग पीढ़ियों से कुवैत में रह रहे हैं, कुछ का जन्म भी यहीं हुआ है. आप सबने कुवैत के समाज में भारतीयता का रंग भरा है."

 हला मोदी में प्रधानमंत्री ने बताए सारे कारण

भारत और कुवैत के रिश्तों पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "भारत और कुवैत के रिश्ते सभ्यताओं, स्नेह और व्यापार के हैं. हम एक दूसरे के दिलों से जुड़े हुए हैं. कोरोना काल में भारत ने कुवैत को सबसे ज्यादा मदद दी. भारत ने कुवैत को लिक्विड ऑक्सीजन और वैक्सीन्स दीं, जिससे कई जिंदगियां बचाई जा सकीं."

सबसे बड़ा स्किल डेवलपमेंट केंद्र

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि कुवैत और भारत आने वाले दशकों में समृद्धि में महत्वपूर्ण साझेदार बनेंगे. उन्होंने भारतीय कौशल की बात करते हुए कहा, "कुवैत को न्यू कुवैत बनाने के लिए जो श्रमिक चाहिए, वह भारत में मौजूद हैं. भारत दुनिया का सबसे बड़ा स्किल डेवलपमेंट केंद्र बन रहा है और कई देशों से इसके लिए करार हो रहे हैं."

प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि भारत आज दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता देश है. भारत ने पिछले दस वर्षों में जितना ऑप्टिकल फाइबर बिछाया है, वह धरती और चंद्रमा की दूरी के आठ गुना है. भारत आज डिजिटल क्षेत्र में भी नंबर एक बन चुका है. First Updated : Saturday, 21 December 2024