Christmas 2023: ईसा मसीह के जन्मस्थान बेथलेहम में क्यों पसरा है सन्नाटा? पोप फ्रांसिस ने की अपील

Christmas 2023: ईसाई लोग इस त्योहार को उत्साह और खुशी के साथ मनाते हैं. सांता क्लॉज़ क्रिसमस का एक महत्वपूर्ण पहलू है और लोग खिलौने और मिठाइयां बांटने के लिए सांता की तरह तैयार होते हैं.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Christmas 2023: हर जगह ईसाई अपने प्रमुख त्योहारों में से एक क्रिसमस को बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं. इतिहास में आज ही के दिन ईसा मसीह, जिन्हें ईश्वर का पुत्र माना जाता है, का जन्म हुआ था. दुनियाभर में आज का दिन ईसाई समुदाय के लिए खास होता है. इन लोगों के लिए 25 दिसंबर से ही नए साल की शुरुआत मानी जाती है. लेकिन इस साल 25 दिसंबर को ईसा मसीह के जन्मस्थान बेथलेहम में सन्नाटा है, साथ ही पोप फ्रांसिस ने लोगों से एक खास अपील की है. 

क्रिसमस का महत्व 

क्रिसमस ईसाइयों के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. क्रिसमस की पूर्वसंध्या के प्राथमिक और सबसे महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक सांता क्लॉज़ है लोग इस दिन लोग सांता क्लॉज़ की पोशाक पहनते हैं, वे सांता की तरह व्यवहार करते हैं और बच्चों को खिलौने और कैंडी बांटते हैं. सबसे प्रसिद्ध शीतकालीन उत्सव क्रिसमस है, जिसका आनंद लगभग सभी लोग उठाते हैं. 

बेथलेहम में कैसे हैं हालात?

ईसा मसीह के जन्मस्थान बेथलेहम में इस बार सन्नाटा है, जहां क्रिसमस के मौके पर काफी चहल-पहल रहती थी. यह स्थिति इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के कारण है. यहां तक ​​कि मैग्नेर स्क्वायर पर, जहां क्रिसमस ट्री बनाया गया था और आसपास के पेड़ों को सजाया गया था, क्रिसमस ट्री और सजावट गायब है. गाजा पट्टी में इजरायल-हमास युद्ध के बीच पोप फ्रांसिस ने रविवार को शांति की अपील की.

वेस्ट बैंक में पसरा सन्नाटा

वैसे तो इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक के इस शहर में पूरे साल पर्यटकों और श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन क्रिसमस के मौके पर यहां ईसाई समुदाय के लोगों की मौजूदगी खास होती है. क्रिसमस के मौके पर यहां कई विदेशी पर्यटक यहां आते रहे हैं, इनमें युवाओं की भी अच्छी खासी संख्या है. वे बेथलहम की सड़कों पर बैंड के साथ मार्च करके अपनी खुशी दिखाते हैं, लेकिन इस बार सुनसान सड़कों पर केवल फिलिस्तीनी प्राधिकरण के सुरक्षाकर्मी ही गश्त करते नजर आ रहे हैं. 

पोप फ्रांसिस की शांति अपील

गाजा पट्टी में इजरायल-हमास युद्ध के बीच पोप फ्रांसिस ने रविवार को शांति की अपील की है, उन्होंने कहा कि आज रात हमारे दिल बेथलहम में हैं. पोप ने कहा कि हम अपने भाइयों और बहनों के करीब हैं, जो युद्ध से पीड़ित हैं. हम फिलिस्तीन, इजरायल और यूक्रेन के बारे में सोच रहे हैं. 

calender
25 December 2023, 06:50 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो