हमास से बाद में निपटेंगे... हिजबुल्लाह पर इजराइल के ताजा हमले के मायने, क्या भारत को चिंता करने की जरूरत है

इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने हिजबुल्लाह को सीधी चेतावनी जारी की. योव गैलेंट ने कहा है कि हिज़्बुल्लाह को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. गैलेंट ने यह बयान हिजबुल्लाह के इजराइल पर हमले के बाद दिया है. इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच काफी तनाव है. लेबनान में सिलसिलेवार हवाई हमलों के बाद हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह ने इजराइल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई है.

calender

इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने हिजबुल्लाह को सीधी चेतावनी जारी की. योव गैलेंट ने कहा है कि हिज़्बुल्लाह को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. गैलेंट ने यह बयान हिजबुल्लाह के इजराइल पर हमले के बाद दिया है. इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच काफी तनाव है. लेबनान में सिलसिलेवार हवाई हमलों के बाद हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह ने इजराइल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई है.

 गैलेंट ने बताया कि इज़राइल का उद्देश्य उत्तरी इज़राइल में नागरिकों को फिर से बसाना है. समय आने पर हिज़्बुल्लाह को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. गैलेंट ने कहा कि हमारा सैन्य अभियान जारी रहेगा. हिजबुल्लाह ने हाल ही में लेबनान से उत्तरी इज़राइल में बड़ी संख्या में रॉकेट हमले किए हैं. उसमें इजराइली नागरिकों को बड़ा नुकसान हुआ. उन्हें घर छोड़ना पड़ा. इसलिए अब इजराइल ने हिजबुल्लाह के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है.

वॉकी-टॉकी में 30 से ज्यादा आतंकी मारे गए

पिछले दो दिनों में लेबनान में एक विस्फोट में एक हिजबुल्लाह आतंकवादी पेजर, एक वॉकी-टॉकी मारा गया है. इसके पीछे इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद का हाथ बताया जा रहा है. इजराइल के रक्षा मंत्री ने युद्ध के नए चरण की शुरुआत की घोषणा की है. मंगलवार को लेबनान में पेजर्स में विस्फोट हुआ और बुधवार को वॉकी-टॉकी में 30 से ज्यादा आतंकी मारे गए. सैकड़ों लोग घायल हो गए. लेबनान की सड़कों पर भय, आतंक और भ्रम का माहौल है. एंबुलेंस के सायरन लगातार सुनाई दे रहे हैं.

करीब 20 लोगों की मौत हो गई

लेबनान में बुधवार को वॉकी-टॉकी और अन्य उपकरणों में विस्फोट हो गया. इसमें करीब 20 लोगों की मौत हो गई. 450 लोग घायल हुए. इज़रायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने बुधवार को सैनिकों से कहा कि हम युद्ध के एक नए चरण में प्रवेश कर रहे हैं. इसके लिए साहस, दृढ़ संकल्प और संकल्प की आवश्यकता है.

600 से ज्यादा लोग घायल

हिज़्बुल्लाह की कार्यकारी परिषद के प्रमुख ने कसम खाई है कि हम पेजर हमले का बहुत सख्त, कुचलने वाला जवाब देंगे. बेरूत में लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दूसरे दिन विस्फोट में 25 लोगों की मौत हो गई. 600 से अधिक लोग घायल हुए.

पेजर और वॉकी-टॉकी में  विस्फोट 

इस हमले के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. बुधवार के हमले में गंभीर रूप से घायलों की संख्या अधिक है. क्योंकि वॉकी-टॉकी में हुआ विस्फोट उच्च क्षमता का था. वॉकी-टॉकी विस्फोट पेजर विस्फोट से अधिक तीव्र था. इस पर फिरास अबैद ने बताया कि बुधवार को 608 लोग घायल हुए. 141 लोगों की सर्जरी हुई.

First Updated : Friday, 20 September 2024