डोनाल्ड ट्रंप बनेंगे अमेरिका के राष्ट्रपति? ज्योतिषी ने की भविष्यवाणी, जानें कौन है ये महिला

America Presidential Election:अमेरिका में आगामी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सभी दलों के बीच चर्चा तेज हो गई है. कुछ दिनों पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपना नाम चुनाव लड़ने से वापस ले लिया. इस बीच ज्योतिषियों की भविष्यवाणियां भी सामने आने लगी हैं. एमी ट्रिप नाम की महिला ज्योतिषी भी इनमें से एक हैं. जिन्होंने भविष्यवाणी की है कि डोनाल्ड ट्रंप ही अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

America Presidential Election: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी गतिविधियां काफी तेज हो गई हैं.  इस बीच कई  ज्योतिषियों की भविष्यवाणियां भी सामने आने लगी हैं. एमी ट्रिप नाम की महिला ज्योतिषी ने भविष्यवाणी की है कि अगला अमेरिकी राष्ट्रपति कौन होगा? इससे पहले ये महिला ज्योतिषी जो बाइडेन के बारे में भी सटीक भविष्यवाणी कर चुकी हैं.

एमी ट्रिप ने अपने एक्स हैंडल के बायो में खुद को इंटरनेट की सबसे कुख्यात ज्योतिषी बताया है. एक्स पर उनकी प्रोफाइल स्टार हील नाम से है. एमी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि वह पहले भी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भविष्यवाणी करती रही हैं. उनका यह भी दावा है कि उनकी यह भविष्यवाणियां पूरी तरह से सही साबित हुई हैं.

'डोनाल्ड ट्रंप बाजी मारेंगे'

 महिला ज्योतिषी ने भविष्यवाणी की है कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप बाजी मारेंगे. उन्होंने इसके पीछे ज्योतिष गणनाओं का हवाला दिया है. उनका दावा है कि ट्रंप का यूरेनस मिड हेवन में है. ये उनके करियर और गोल्स को लेकर अनिश्चितता को दर्शाता है. इससे पहले इस 40 साल की ज्योतिष ने जो बाइडेन को लेकर सटीक भविष्यवाणी की थी. उन्होंने कहा था कि जो बाइडेन राष्ट्रपति चुनाव की रेस से हट जाएंगे. बाद में जो बाइडेन ने ऐसा ही किया था.

बाइडेन के स्वास्थ्य को लेकर दावे

एमी ग्रिप ने जो बाइडेन के स्वास्थ्य को लेकर भी कुछ दावे किए हैं. उनका कहना है कि जो बाइडेन आने वाले समय में अपने हेल्थ को लेकर परेशान रहेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उनके स्वास्थ्य में और ज्यादा गिरावट आएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगस्त महीने में अमेरिका को और ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. इस दौरान यहां पर राजनीतिक अस्थिरताओं का दौर देखने को मिलेगा. 

calender
28 July 2024, 12:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो