क्या जस्टिन ट्रूडो छोड़ देंगे राजनीति? इस्तीफे से आएगा नया मोड़

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने घोषणा की है कि वह आगामी संघीय चुनाव नहीं लड़ेंगे तथा उन्होंने राजनीति से पूरी तरह दूर रहने का संकेत दिया है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पुष्टि की है कि वह अक्टूबर में होने वाले संघीय चुनाव में नहीं लड़ेंगे और राजनीति से संन्यास लेने का संकेत भी दिया है. पिछले हफ्ते एक बयान में ट्रूडो ने कहा था कि लिबरल पार्टी के नए नेता का चुनाव होने के बाद वह प्रधानमंत्री के पद से हट जाएंगे. बुधवार को ओटावा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, "मैं अपने फैसले के अनुसार आगामी चुनाव में भाग नहीं लूंगा."

जब ट्रूडो से राजनीति के बाद की योजनाओं के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उन्होंने इस बारे में ज्यादा नहीं सोचा है. ट्रूडो ने बताया, "मुझे इस समय के दौरान अपने काम पर ध्यान देने का मौका मिला है, और मैं उसी पर फोकस कर रहा हूं, जिसे कनाडा के लोग इस समय मुझसे उम्मीद कर रहे हैं."

क्या जस्टिन ट्रूडो छोड़ देंगे राजनीति?

ट्रूडो के नेतृत्व में कई महत्वपूर्ण चर्चाएं हुईं, जिनमें कनाडा के प्रधानमंत्रियों, अमेरिका में राजदूत और कैबिनेट मंत्रियों के साथ हाल की बैठकें शामिल थीं. इनमें ट्रंप द्वारा टैरिफ लगाए जाने की धमकी पर कनाडा की प्रतिक्रिया पर भी चर्चा की गई. ट्रूडो ने कहा, "कनाडा के राष्ट्रीय हित में फैसले लेने का सही समय पहचानना और इस बात का ध्यान रखना कि कनाडाई लोग क्या चाहते हैं, सभी के लिए महत्वपूर्ण है."

इस्तीफे से आएगा नया मोड़

नौ साल से ज्यादा समय तक प्रधानमंत्री रहने के बाद ट्रूडो ने पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री पद छोड़ने का इरादा जाहिर किया. यह फैसला उनकी पार्टी में बढ़ते दबाव के कारण लिया गया, खासकर वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ़्रीलैंड के इस्तीफे के बाद, जिससे लिबरल पार्टी प्रभावित हुई. 

राजनीति से संन्यास की संभावना

ट्रूडो ने कहा, "मैं पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देने का इरादा रखता हूं, जब पार्टी अपने अगले नेता का चुनाव कर लेगी." हालांकि, लिबरल पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन की प्रक्रिया अभी औपचारिक रूप से शुरू नहीं हुई है, लेकिन कई प्रमुख लोग इस बारे में घोषणा कर चुके हैं कि वे चुनाव लड़ने का विचार कर रहे हैं. इच्छुक उम्मीदवारों को 23 जनवरी तक प्रारंभिक भुगतान करना होगा और नए नेता की घोषणा 9 मार्च को की जाएगी.

calender
16 January 2025, 08:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो