क्या माइक वाल्ट्ज को ट्रंप बाहर का रास्ता दिखा देंगे? एक चूक की सजा या राजनीति का खेल?

ट्रंप प्रशासन में एक बड़ी सुरक्षा चूक के बाद माइक वाल्ट्ज की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है. हाल ही में एक गलती से एक पत्रकार को गोपनीय सैन्य योजनाओं के चैट ग्रुप में जोड़ दिया गया था जिसके बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज पर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ गया है. अब सवाल उठता है कि क्या ट्रंप वाल्ट्ज को बर्खास्त करेंगे या उन्हें दूसरा मौका देंगे? इस मामले में व्हाइट हाउस की चुप्पी और अंदरूनी सूत्रों की चर्चाएं इस सस्पेंस को और बढ़ा रही हैं. पढ़ें पूरी खबर!

Aprajita
Edited By: Aprajita

International News: अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज के खिलाफ उठते सवाल अब गंभीर हो गए हैं. हाल ही में ट्रंप  प्रशासन की एक बड़ी सुरक्षा चूक के कारण माइक वाल्ट्ज के भविष्य पर गंभीर बहस हो रही है. घटना यह है कि एक पत्रकार को गलती से एक सिग्नल ग्रुप चैट में जोड़ दिया गया जिसमें ट्रंप प्रशासन के उच्च अधिकारी यमन में हौथी बहुल क्षेत्रों पर किए जाने वाले सैन्य हमलों के बारे में अत्यंत गोपनीय जानकारी साझा कर रहे थे.

क्या माइक वाल्ट्ज को बर्खास्त किया जाएगा?

इस घटना ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज के भविष्य को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. कई नेता, जैसे कि सीनेट के अल्पसंख्यक नेता चक शूमर और डेलावेयर के सीनेटर क्रिस कूंस ने इस घटना को गंभीर सुरक्षा उल्लंघन मानते हुए वाल्ट्ज से इस्तीफा देने की मांग की है. खासतौर पर शूमर ने इसे 'सैन्य खुफिया जानकारी के सबसे चौंकाने वाले उल्लंघनों में से एक' बताया है.

व्हाइट हाउस का रुख

हालांकि व्हाइट हाउस ने इस पर तुरंत कोई निर्णायक कदम नहीं उठाया है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप  अभी भी अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज पर भरोसा करते हैं. इसके बावजूद, कुछ सूत्रों ने पोलिटिको से कहा है कि वाल्ट्ज के इस्तीफे को लेकर चर्चाएं चल रही हैं और ट्रंप  जल्द ही इस पर कोई निर्णय ले सकते हैं.

गलती से सिग्नल चैट में शामिल होने वाले अधिकारी

अटलांटिक के अनुसार, गलती से सिग्नल चैट में शामिल हुए अधिकारियों में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस विदेश मंत्री मार्को रुबियो, रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ और अन्य उच्च पदस्थ अधिकारी शामिल थे. ये सभी अधिकारी बहुत गोपनीय जानकारी साझा कर रहे थे जिससे बड़ी चूक हो गई. इस पर पत्रकार जेफरी गोल्डबर्ग ने मजाक करते हुए कहा कि वह खुश हैं कि माइक वाल्ट्ज ने चैट में किसी हौथी या रूसी जासूस को आमंत्रित नहीं किया.

क्या वाकई माइक वाल्ट्ज का भविष्य खतरे में है?

इस पूरे घटनाक्रम के बाद माइक वाल्ट्ज के खिलाफ कई आरोप लगाए गए हैं, और अब सवाल उठता है कि क्या ट्रंप  प्रशासन इस सुरक्षा चूक के लिए उन्हें पद से हटा देगा. व्हाइट हाउस के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, यह संभावना जताई जा रही है कि ट्रंप  अगले एक या दो दिन में इस बारे में कोई निर्णायक कदम उठा सकते हैं.

राष्ट्रपति ट्रंप  का बयान

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  ने इस पर कहा कि हौथी पर किए गए हमले 'बेहद सफल और प्रभावी' रहे हैं. हालांकि एक तीसरे सूत्र के मुताबिक ट्रंप  ने वाल्ट्ज के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की है और व्हाइट हाउस इस समय उनका समर्थन कर रहा है. अगर वाल्ट्ज के खिलाफ उठते सवाल और आरोपों पर कोई ठोस कार्रवाई होती है, तो यह ट्रंप  प्रशासन के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है. हालांकि फिलहाल माइक वाल्ट्ज को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है लेकिन इस घटना ने राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के भीतर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

calender
25 March 2025, 06:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो