PM मोदी शी जिनपिंग के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक? जानें क्या बोले भारत के विदेश सचिव

Brics Summit 2024: पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग बुधवार को रूस के कज़ान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इस संबंध में भारत के विदेश सचिव ने कहा कि मैं पुष्टि कर सकता हूं कि कल ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी.'

Amit Kumar
Amit Kumar

Brics Summit 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कज़ान में आयोजित 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए रूस के दौरे पर पहुंचे हैं. इस बीच भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने आज यानी मंगलवार को बताया कि पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग बुधवार को रूस के कज़ान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान द्विपक्षीय बैठक करेंगे.  न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, मिसरी ने कहा, 'मैं पुष्टि कर सकता हूं कि कल ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी.'

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ब्राजील के लूला दा सिल्वा और दक्षिण अफ्रीका के सिरिल रामफोसा भी बैठक में भाग ले रहे हैं. 

LAC समझौते के बाद पहली मीटिंग 

यह बैठक एक दिन बाद हो रही है जब चीन और भारत ने एलएसी पर सेनाओं की गश्त बहाल करने के लिए समझौता किया है.  गश्त व्यवस्था के पुनर्स्थापन के बाद, दोनों नेताओं के बीच संबंध सुधारने पर चर्चा होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों देशों के बीच लंबे समय से रिश्तों में खटास बनी हुई है.

5 साल बाद पहली औपचारिक बैठक

यह बैठक दोनों नेताओं के बीच पिछले 5 सालों में पहली औपचारिक मुलाकात होगी.  विक्रम मिस्त्री ने इस बैठक की पुष्टि की है, लेकिन बैठक का समय बाद में बताया जाएगा. 

भारत-चीन के संबंधों नहीं होंगे सामान्य, जब तक

दरअसल, जून 2020 में गलवान घाटी में दोनों सेनाओं के बीच संबंधों में काफी गिरावट आई थी जो दशकों में दोनों पक्षों के बीच सबसे गंभीर सैन्य संघर्ष था. भारत यह कहता रहा है कि जब तक सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति नहीं होगी चीन के साथ उनके संबंध सामान्य नहीं हो सकते.

calender
22 October 2024, 11:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो