क्या अमेरिका-भारत के रिश्तों में बढ़ेगा तनाव? अमेरिका ने फेंटानिल तस्करी पर उठाए सवाल

फेंटानिल एक अत्यधिक शक्तिशाली दर्द निवारक दवा है, जो मॉर्फिन से कई गुना ज्यादा प्रभावशाली होती है. पिछले कुछ वर्षों में यह ड्रग अमेरिका में नशे की लत और ओवरडोज के कारण होने वाली मौतों का प्रमुख कारण बन चुका है. अब अमेरिका ने फेंटानिल को लेकर सवाल उठाए हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अमेरिका में नशे की लत से जुड़ा एक नया विवाद सामने आया है. इसमें घातक ड्रग फेंटानिल को लेकर ताजा आरोप भारत पर लगाए गए हैं. अमेरिकी खुफिया एजेंसी की हालिया रिपोर्ट में भारत का नाम भी उछाला गया है. इस रिपोर्ट के अनुसार, फेंटानिल नामक ड्रग और उसकी निर्माण सामग्री की आपूर्ति में भारत की भूमिका बढ़ी है. इस रिपोर्ट को मंगलवार को अमेरिकी खुफिया प्रमुख तुलसी गैबार्ड के कार्यालय से जारी किया गया. 

फेंटानिल एक बेहद शक्तिशाली दर्द निवारक दवा

फेंटानिल एक बेहद शक्तिशाली दर्द निवारक दवा है, जो मॉर्फिन से कई गुना अधिक प्रभावी होती है. पिछले कुछ वर्षों में अमेरिका में नशे की लत और ओवरडोज से होने वाली मौतों के मामलों में फेंटानिल की प्रमुख भूमिका रही है. पहले अमेरिका ने चीन पर यह आरोप लगाया था कि वह बड़े पैमाने पर फेंटानिल और उसकी सामग्री को गैरकानूनी तरीके से मैक्सिको के माध्यम से अमेरिका में पहुंचाता है और चीन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. 

डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद उन्होंने चीन, मैक्सिको और कनाडा के खिलाफ सख्त नीति अपनाई थी और चीन से कहा था कि अगर उसने फेंटानिल की तस्करी रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए तो अमेरिका चीनी उत्पादों पर और टैरिफ लगाएगा.

नई रिपोर्ट में भारत का नाम 

अब, इस नई रिपोर्ट में भारत का नाम भी विवाद में आ गया है, जिसमें कहा गया है कि भारत फेंटानिल और उसकी सामग्री का एक प्रमुख सप्लायर बन गया है. हालांकि, रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि भारत से यह ड्रग कैसे अमेरिका पहुंचता है. 

यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत चल रही थी. अब इससे दोनों देशों के रिश्तों में नया विवाद खड़ा हो सकता है.

calender
26 March 2025, 11:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो