titan submersible हादसे के बाद आई अक्ल, Oceangate ने रोका टाइटैनिक का मलबा दिखाने का काम

titan submersible: ऐतिहासिक टाइटैनिक के जहाज के मलवे को देखने पहुंची टाइटन पनडुब्बी के हादसे का शिकार होने के बाद 'ओशन गेट कंपनी ' ने हैरान कर देने वाला एलान कर दिया है

titan submersible: ऐतिहासिक टाइटैनिक के जहाज के मलवे को देखने पहुंची टाइटन पनडुब्बी के हादसे का शिकार होने के बाद 'ओशन गेट कंपनी ' ने हैरान कर देने वाला एलान कर दिया है. जिसके अंतर्गत अब समुंद्र की गहराइयों में टाइटैनिक जहाज़ के मलवे को नहीं देखा जायेगा. बता दें कि उत्तरी अटलांटिक में टाइटन पनडुब्बी में भयानक बिस्फोट होने से 5 लोगों की जान चली गयी. इस हादसे से सबक लेते हुए 'ओशन गेट कंपनी' ने अपने सभी कमर्शियल ऑपरेशन्स सस्पेंड करने का निर्णय लिया है.  कंपनी ने जानकारी देते हुए लिखा - टाइटैनिक जहाज़ के मलवे मिशन के चलते इस पनडुब्बी हादसे में कंपनी के CEO और अन्य 4 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गयी, जिसके बाद अब सभी खोजी और वाणिज्य चालक को निलंबित कर रहे हैं.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो