Donald Trump के जीतने से महिलाओं में खौफ, क्यों खरीद रहीं गर्भ निरोधक गोलियां? स्टॉक हो रहे कम

America News: डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार राष्ट्रपति चुने जाने के कुछ घंटों बाद अमेरिका में महिलाओं के बीच खलबली मच गई है. अमेरिका में महिलाएं ट्रंप का विरोध कर रही हैं. अमेरिका में महिलाएं खूब गर्भ निरोधक गोलियां खरीद रही हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

America News: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप को 47वें राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है. उनके चुनाव के दौरान और चुनाव के बाद कई महिलाएं उनके खिलाफ विरोध कर रही हैं. खासकर, गर्भनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल बढ़ा है. 

ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के कुछ घंटों बाद, डॉक्टर क्लेटन अल्फोंसो को दो महिलाओं से संपर्क मिला, जो अपने आईयूडी (IUD) को बदलवाना चाहती थीं. इसके बाद, कुछ और महिलाओं ने ट्यूब बंधवाने के बारे में पूछा. इन सभी महिलाओं का कहना था कि उन्होंने यह फैसला ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद लिया है.

महिलाएं खरीद रहीं गर्भ निरोधक गोलियां

डॉक्टरों के अनुसार, चुनाव के बाद से देशभर में दीर्घकालिक गर्भनिरोधक और स्थायी नसबंदी की मांग बढ़ गई है. इसके साथ ही, आपातकालीन गर्भनिरोधक गोलियों और गर्भपात की गोलियां बेचने वाली कंपनियों को भी दवाइयां स्टॉक करने के लिए ज्यादा अनुरोध मिल रहे हैं. एक कंपनी ने बताया कि चुनाव के 60 घंटे बाद आपातकालीन गर्भनिरोधक की बिक्री में पिछले सप्ताह की तुलना में 966% की बढ़ोतरी हुई है.

Trump के जीतने से महिलाओं में खौफ

उत्तरी कैरोलिना के ड्यूक विश्वविद्यालय में ओबी-जीवाईएन (OB-GYN) अल्फोंसो ने कहा, "2016 में ट्रंप के चुनाव के बाद और 2022 में रो बनाम वेड (Roe v. Wade) के फैसले के पलटने के बाद भी ऐसा उछाल देखा गया था, लेकिन इस बार मरीज ज्यादा डरे हुए नजर आ रहे हैं." हालांकि, ट्रंप के समर्थक गर्भपात पर और अधिक प्रतिबंध लगाने का दबाव बना रहे हैं, यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में गर्भनिरोधकों की उपलब्धता पर क्या बदलाव आएगा. 

गर्भनिरोधक पर कुछ नियमों का समर्थन

ट्रंप ने मई में पिट्सबर्ग टेलीविजन स्टेशन से कहा था कि वह गर्भनिरोधक पर कुछ नियमों का समर्थन करने के लिए तैयार हैं. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के बाद, उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "ट्रुथ सोशल" पर यह बयान दिया कि उन्होंने कभी भी गर्भनिरोधक को प्रतिबंधित करने का समर्थन नहीं किया और न ही ऐसा करेंगे.

calender
14 November 2024, 03:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो