World's Longest Train: ये हैं दुनिया की सबसे बड़ी ट्रेन, डिब्बे इतने हैं कि गिनते-गिनते थक जाओगे

World's Longest Train: भारत समेत दुनियाभर में रेल नेटवर्क सबसे बड़ा है, लेकिन क्या आप दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन के बारे में जानते हैं. अगर नहीं तो आइए हम आपको इस ट्रेन में बारे में बताएंगे. इस ट्रेन में लगभग 682 डिब्बे लगे हुए हैं. यानी की 28 ट्रेन के बराबर ये एक रेल हैं। आइए जानते हैं इस ट्रेन की कुछ रोचक बातें...

calender
1/4

The Australian BHP Iron Ore

दुनियाभर में रेल परिवहन का सबसे सस्ता और अच्छा साधन माना जाता है। दुनियाभर में लाखो रेल संचालित होती है। जिसमें करोड़ो यात्री सफर करते है। लेकिन क्या आप दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन के बारे में जानते है। अगर नहीं, हम इस ट्रेन का नाम आपको बताने वाले है।

2/4

The Australian BHP Iron Ore

'द ऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन ओर' दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन मानी जाती है। इस ट्रेन में लगभग 682 डिब्बे लगे हैं। 21 जून 2001 ट्रेन की शुरूआत की हुई थी। इस रेल के नाम लंबी ट्रेन का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है। इसकी कुल लंबाई 7.3 किलोमीटर है।

3/4

The Australian BHP Iron Ore

दरअसल 'द ऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन ओर' एक मालगाड़ी थी. जिसमें 682 डिब्बे लगे हुए थे. इस ट्रेन को खींचने के लिए 8 लगाए गए थे. इस ट्रेन ने यांडी और पोर्ट हेडलैंड के बीच 275 किलोमीटर की दूरी तय की थी.

4/4

The Australian BHP Iron Ore

दुनिया की सबसे बड़ी 'द ऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन ओर' ट्रेन को एक ड्राइवर ने ही चलाया था. इस ट्रेन को 275 किलोमीटर की दूरी तय करने में करीब 10 घंटे का समय लगा था. इस ट्रेन का रिकॉर्ड फिलहाल कोई अन्य ट्रेन नहीं तोड़ पाई है.

Topics :