'भारत को आप पर गर्व है...' PM मोदी ने सुनीता विलियम्स को लिखी चिट्ठी, कहा- आप भले ही...
भारतीय मूल की नासा अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स नौ महीने तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में फंसी रहने के बाद धरती की ओर लौट रही हैं. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें एक भावुक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने उनकी अद्वितीय उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया.

भारतीय मूल की नासा अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स 9 महीने तक अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में फंसी रहने के बाद आखिरकार धरती की ओर लौट रही हैं. इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें एक भावुक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने उनकी उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मार्च को लिखे अपने पत्र में सुनीता विलियम्स की कुशलक्षेम की जानकारी साझा की. यह पत्र केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को सार्वजनिक किया.
पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने अमेरिका की यात्राओं के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन से मुलाकात के समय भी सुनीता विलियम्स की स्थिति के बारे में जानकारी ली थी.
9 महीने बाद अंतरिक्ष से घर वापसी
मंगलवार को सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी बुच विलमोर ने ISS से अनडॉक कर धरती की 17 घंटे की यात्रा शुरू की. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, "आपकी उपलब्धियों पर 1.4 अरब भारतीयों को गर्व है. हाल की घटनाओं ने आपकी अदम्य इच्छाशक्ति और धैर्य को फिर से प्रदर्शित किया है."
PM मोदी ने 2016 की मुलाकात को किया याद
पीएम मोदी ने पत्र में याद किया कि उन्होंने 2016 में अमेरिका दौरे के दौरान सुनीता विलियम्स और उनके पिता दीपकभाई से मुलाकात की थी. उन्होंने कहा, "हाल ही में दिल्ली में नासा के पूर्व अंतरिक्ष यात्री माइक मैसिमिनो से मुलाकात के दौरान भी आपकी चर्चा हुई थी. हमें आप पर गर्व है और इस बातचीत के बाद मैं खुद को आपको पत्र लिखने से रोक नहीं पाया."
परिवार के प्रति शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री ने पत्र में सुनीता विलियम्स की माता बोनी पंड्या का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए कहा कि वे अपनी बेटी की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रही होंगी. साथ ही, उन्होंने दिवंगत पिता दीपकभाई का स्मरण करते हुए लिखा, "मुझे विश्वास है कि उनके आशीर्वाद हमेशा आपके साथ हैं."
भारत में स्वागत की इच्छा जताई
पीएम मोदी ने पत्र के अंत में लिखा, "आप भले ही हजारों मील दूर हों, लेकिन हमारे दिलों में हमेशा बसे हैं. भारत की जनता आपकी सफलता और अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रही है. आपकी वापसी के बाद हम आपको भारत में देखने के लिए उत्सुक हैं. यह हमारे लिए गर्व की बात होगी कि हम अपनी सबसे गौरवशाली बेटी का स्वागत करें."
स्पेस मिशन में हुई थी तकनीकी समस्या
सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर 5 जून 2023 को ISS गए थे. यह एक छोटा मिशन था, लेकिन स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में तकनीकी खराबी के कारण यह वापसी नहीं कर सका और बिना क्रू के ही लौटना पड़ा. इसके बाद नासा और स्पेसएक्स ने सुनीता विलियम्स और उनके साथी को क्रू-9 मिशन में शामिल किया, जिसने सितंबर 2023 में ISS की यात्रा की.