Ali Zafar-Zakir Naik: इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक इन दिनों पाकिस्तान की यात्रा पर है. वो देश में कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहा है. इस दौरान उसके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें जाकिर नाइक कुमारी लड़की की तुलना 'पब्लिक प्रॉपर्टी' से कर रहा है. अब उसके इस बयान पर पाकिस्तान में ही विरोध होने लगा है. उसके इस वीडियो पर पाकिस्तानी अभिनेता अली जफर ने निशाना साधा है.
पाकिस्तानी अभिनेता और गायक अली जफर बॉलीवुड की फिल्मों "मेरे ब्रदर की दुल्हन", "डियर जिंदगी" और "चश्मे बद्दूर" में काम कर चुके हैं. उन्होंने इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक की कुंवारी महिलाओं पर की गई विवादास्पद टिप्पणी पर निशाना साधा है और सोशल मीडिया पर आलोचना की है.
अली जफर ने सोशल X पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि डॉ. साहब, पूरे सम्मान के साथ कहना चाहता हूं कि हमेशा एक तीसरा विकल्प होता है. एक महिला कामकाजी या मां बनने के साथ-साथ अपनी मर्जी से जो जीवन चुनती है. वह सम्मान और स्वतंत्रता के साथ जी सकती है. लाखों महिलाएं और पुरुष ऐसा करते हैं. समस्या उन पुरुषों के साथ है, जो महिलाओं को 'बाज़ारी' दृष्टि से देखते हैं.
अली जफर ने कुरान का हवाला देते हुए कहा कि यह पवित्र ग्रंथ पुरुषों को महिलाओं का सम्मान करना सिखाता है. उन्होंने लिखा कि कुरान सिखाता है कि सम्मान हमेशा दो तरफा होता है. हमने सदियों से महिलाओं को दबाया है और उन्हें अनावश्यक रूप से दोषी महसूस कराया है. अब समय आ गया है कि हम खुद को सुधारें और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने का मौका दें.
वायरल वीडियो में जाकिर नाइक ने कहा कि कुंवारी महिलाओं का समाज में सम्मान नहीं हो सकता. उनके अनुसार, कुंवारी महिलाओं को सम्मान पाने के लिए किसी पहले से शादीशुदा पुरुष से शादी करनी चाहिए. अन्यथा उन्हें 'पब्लिक प्रॉपर्टी' माना जाएगा. नाइक ने कहा, "कुंवारी महिला के पास दो ही विकल्प होते हैं: या तो वह पहले से शादीशुदा व्यक्ति से शादी करे, या 'बाजारी औरत' बन जाए.