Zakir Naik in Pakistan: विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक इस समय पाकिस्तान में हैं. हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से बातचीत की. शरीफ ने जाकिर के इस्लामिक ज्ञान की तारीफ की और कहा कि वे प्रभावशाली हैं. हालांकि, पाकिस्तान में कुछ लोग जाकिर से नाराज भी हैं.
इसकी वजह एक कार्यक्रम है जिसमें अनाथ बच्चियों को अवॉर्ड दिया जाना था. जाकिर नाइक उस कार्यक्रम से भड़क गए और स्टेज छोड़कर चले गए. इस्लामाबाद में एक चैरिटी कार्यक्रम पाकिस्तान स्वीट होम में जब अवॉर्ड देने का समय आया, तो जाकिर ने अनाथ बच्चियों को अवॉर्ड देने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि ये लड़कियां ना-महरम हैं, यानी वे उनके लिए अनजान हैं और इसलिए वे अवॉर्ड नहीं देंगे.
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दिखाया गया है कि जैसे ही अनाथ बच्चियां स्टेज पर आईं, जाकिर नाइक वहां से चले गए. बाद में उन्होंने आयोजकों पर नाराजगी जताई और कहा कि यह इस्लाम के सिद्धांतों के खिलाफ है. वे आयोजकों के द्वारा इन बच्चियों को "बेटियां" कहने पर भी भड़क गए.
जाकिर नाइक, जो भारत में मनी लॉन्ड्रिंग और नफरत भरे भाषणों के आरोप में वांछित हैं, 2016 में भारत से भाग गया था. वह अब मलेशिया में रह रहा है, जहां की सरकार ने उसे रहने की अनुमति दी थी.
जाकिर नाइक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की. पाकिस्तान रेडियो की रिपोर्ट के अनुसार, शरीफ ने कहा कि इस्लाम शांति का धर्म है और जाकिर लोगों के बीच इस्लाम का सच्चा संदेश फैलाने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं.
जाकिर नाइक पाकिस्तान सरकार के निमंत्रण पर एक महीने की यात्रा पर आए हैं. वे कराची, इस्लामाबाद और लाहौर जैसे शहरों में तकरीरें करेंगे. यह जाकिर की तीन दशकों में पहली पाकिस्तान यात्रा है; पिछली बार वह 1992 में पाकिस्तान गए थे. First Updated : Saturday, 05 October 2024