युद्ध की आग से बचने की कोशिश: जेलेंस्की ने पुतिन को यूक्रेनी क्षेत्र देने की पेशकश की!

Russia-Ukraine war: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को लगभग 3 साल का वक्त होने जा रहा है. दोनों देशों के बीच जारी इस संघर्ष ने अब एक नया मोड़ ले लिया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की अब शांति समझोते के लिए तैयार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेलेंस्की रूस के कब्जे वाले यूक्रेनी क्षेत्रों छोड़ने के लिए तैयार हैं. जिसके बाद रूस-यूक्रेन युद्ध में सीजफायर की संभावनाएं बढ़ गई है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Russia-Ukraine war: रूस और यूक्रेन के बीच करीब तीन साल से जारी भीषण युद्ध अब एक नई दिशा में बढ़ता नजर आ रहा है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने हाल ही में शांति समझौते और युद्धविराम को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि कुछ शर्तों के तहत वे रूस के साथ सीजफायर के लिए तैयार हैं. इस बयान के बाद युद्ध खत्म होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं. फरवरी 2022 से शुरू हुए इस संघर्ष ने लाखों लोगों को प्रभावित किया है और वैश्विक राजनीति पर गहरा असर डाला है. 

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर नाटो यूक्रेन के नियंत्रण वाले क्षेत्रों को अपनी सुरक्षा छत्र के अंतर्गत ले लेता है, तो वे रूस के साथ युद्ध विराम के लिए तैयार हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि भले ही रूस यूक्रेन के कब्जाए गए क्षेत्रों को वापस न करे, लेकिन नाटो की सुरक्षा गारंटी मिलने पर शांति समझौता किया जा सकता है.

युद्ध खत्म करने के लिए तैयार यूक्रेन

जेलेंस्की ने नाटो की सदस्यता को युद्धविराम की शर्तों में सबसे अहम बताया. उन्होंने कहा कि यदि नाटो यूक्रेन के शेष क्षेत्रों को अपने में शामिल करता है और उनकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सीमाओं का सम्मान करता है, तो युद्ध खत्म करने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ेगी.

रूस-यूक्रेन युद्ध के अंत की राह?

जेलेंस्की ने कहा कि युद्ध के इस विनाशकारी दौर को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि नाटो को यूक्रेन के बचे हुए क्षेत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए, ताकि भविष्य में रूस फिर से हमला न कर सके. हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि रूस के कब्जे वाले पूर्वी क्षेत्रों को फिलहाल इस शांति समझौते में शामिल नहीं किया जाएगा.

अमेरिका की भूमिका पर चर्चा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस युद्ध को समाप्त करने की योजनाओं पर विचार कर रहे हैं. यह संभावना जताई जा रही है कि यदि यूक्रेन को नाटो में शामिल किया जाता है, तो जेलेंस्की रूस के कब्जे वाले क्षेत्रों को मॉस्को के हवाले करने के लिए राजी हो सकते हैं.

calender
30 November 2024, 04:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो