जारी हुआ UPSC एनडीए और NA-1 का फाइनल रिजल्ट, ऐसे करें चेक

UPSC NDA & NA 1 Final Result 2024: UPSC ने 24 अक्टूबर, 2024 को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA)-1 परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

UPSC NDA & NA 1 Final Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 24 अक्टूबर, 2024 को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA)-1 परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं. इस परीक्षा के आधार पर सेना, नौसेना और वायु सेना में भर्ती के लिए कुल 641 उम्मीदवारों का चयन किया गया है.

यह परिणाम 21 अप्रैल, 2024 को हुई लिखित परीक्षा और रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित साक्षात्कार के आधार पर तैयार किया गया है. इन उम्मीदवारों का चयन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 153वें पाठ्यक्रम और नौसेना अकादमी के 115वें पाठ्यक्रम के लिए किया गया है. 

रिजल्ट कैसे देखें

उम्मीदवार अपने परिणाम देखने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:

1. UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
2. होम पेज पर दिए गए यूपीएससी एनडीए और एनए-1 फाइनल रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.
3. एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिसमें उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम होंगे.
4. अपने विवरण की जांच करें और पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करें.
5. भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी हार्ड कॉपी निकाल कर रखें.

अंकों की जानकारी कब मिलेगी?

साक्षात्कार में शामिल उम्मीदवारों के अंक अंतिम परिणाम की घोषणा के 15 दिनों बाद वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. 

calender
24 October 2024, 11:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो