शादी के दो महीने बाद सास-बहू की मजेदार लड़ाई, पढ़िए जोक्स

आज की तनाव भरी ज़िन्दगी में दिनभर की व्यस्तता के बीच हम अक्सर मुस्कुराना तक भूल जाते हैं। यही वजह है कि लोगों के बीच अवसाद या डिप्रेशन जैसी समस्याएं बेहद तेजी से अपने पांव पसार रही हैं। इसी समस्या का समाधान करने और आपको तनाव व अवसाद से बचाने के लिए हम लेकर आये हैं ये मजेदार चुटकुले।

आज की तनाव भरी ज़िन्दगी में दिनभर की व्यस्तता के बीच हम अक्सर मुस्कुराना तक भूल जाते हैं। यही वजह है कि लोगों के बीच अवसाद या डिप्रेशन जैसी समस्याएं बेहद तेजी से अपने पांव पसार रही हैं। इसी समस्या का समाधान करने और आपको तनाव व अवसाद से बचाने के लिए हम लेकर आये हैं ये मजेदार चुटकुले। पढ़िए, हंसिये और खुश रहिये। 

शादी के दो महीने बाद सास- बहू की लड़ाई हो गई

बाप-बेटा दोनों ये झगड़ा देख रहे थे,

तभी बेटा बोला- पापा आप अपनी पत्नी को समझाओ कि मेरी पत्नी से झगड़ा न किया करे।

बाप आखिर बाप होता है, बोला- देख बेटा, तेरी इस दो महीने की आशिकी के खातिर मुझसे मेरी तीस साल की मोहब्बत का गला नही घोंटा जायेगा।

चिन्टू- दादी नींद नहीं आ रही है, टीवी देख लूं?

दादी- मुझसे बातें कर ले!

चिन्टू- दादी क्या हम हमेशा छह लोग ही रहेंगे, आप, मम्मी, पापा, दीदी, मैं और मेरी बिल्ली...?

दादी- नहीं बेटा, आपके लिए कल डॉगी भी आ रहा है, तो सात हो जाएंगे...

चिन्टू- पर दादी डॉगी तो बिल्ली को खा जाएगा, तो फिर छह हो जाएंगे...

दादी- नहीं बेटा, आपकी शादी हो जाएगी, तो फिर सात हो जाएंगे... 

चिन्टू- फिर बहन चली जाएगी शादी करके, तो फिर छह हो जाएंगे...

दादी- फिर आपका बेटा हो जाएगा, तो फिर सात हो जाएंगे... 

चिन्टू- तब तक आप मर जाओगी... वापस छह हो जाएंगे। 

दादी (गुस्से में) - तू जा... टीवी ही देख ले...   

calender
15 July 2022, 01:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो