Viral Jokes: हैलो जान कैसी हो, "I Miss You" महिला का जवाब सुनकर चिंटू बेहोश

अच्छे खान पान के सेहत के लिए बेहद जारूरी है, शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हमारे शरीर को हसने की बहुत ही जरूरी है, अगर आप आपने जीवन में तनाव से भरे हुए है तो आपके सेहत के लिए हसंना बेहद जरूरी है।

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

अच्छे खान पान के सेहत के लिए बेहद जरुरी है, शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हमारा हंसना बेहद जरूरी है। अगर आप आपने जीवन में तनाव से भरे हुए हैं तो हम आपके लिए लाएं हैं चुटकुलों के रूप में रामबाण ईलाज। 

चिंटू- हैलो जान कैसी हो, "I Miss you so " 

महिला- तू चिंटू बोल रहा है ना?

चिंटू- अरे वाह, मेरी आवाज़ से ही पहचान लिया।

महिला- तेरे पापा का नाम हीरालाल ही है ना।

चिंटू- चौंककर हां, बिल्कुल सही।

महिला- और तेरे दादा का नाम बनवारीलाल है? 

चिंटू- अरे लगता है तू मेरी दीवानी हो गयी है,

मेरी पूरी डिटेल रखने लगी है तू।

महिला- अबे गधे मैं तेरी मां बोल रही हूं।

चिंटू- मजाक क्यों कर रही हो पम्मी

उधर से आवाज आती है,

अरे बेवकूफ पम्मी की जगह गलती से मम्मी का नंबर लगा दिया है।

तू घर आ फिर बताती हूँ तुझे।

गणित की क्लास चल रही थी।

टीचर ने पूछा- बताओं 1000 किलो = एक टन, तो 3000 किलों कितना होगा?

पप्पू- जी सर....टन, टन, टन टीचर को समझ नहीं आ रहा कि शाबासी दूं या क्लास से बाहर निकालूं। 

calender
28 July 2022, 05:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो