इस भागदौड़ भरी जिंदगी में मानव का जीवन इतना व्यस्त हो जाता है कि दिमाक में बहुत सारे टेंशन आ जाते है। हमें अच्छी सेहत के लिए जैसे अच्छा भोजन करना जरूरी है ठीक उसी प्रकार एक अच्छी सेहत के लिए हसंना बेहद जरूरी है। हसंने से हमारे जीवन की सारी परेशानियां व रोगों से भी मुक्ति मिल जाती है।
जो धूप में भी न सुखे उसे पशीना कहते हैं..
और जो आधार कार्ड पर भी सुंदर दिखे। उसे हंसीना कहते है...
एक महाकंजुस अपने बेटे को पीट रहा था...
पड़ोसी- क्यों पीट रहे हो मासूम को?
कंजुस- ये और मासूम? अरे! एक नंबर का शरारती है ये,
मैंने इसे 1-1 सीढ़ी छोड़-छोड़ कर चढ़ने को कहा था।
चप्पल कम घिसेगी...
नालायक,2-2 सीढ़ी छोड़-छोड़ कर चढ़ा पजामा ही फट गया...
स्मार्ट लड़की का स्मार्ट जवाब
चंपू (प्रेमिका से) - शादी के बाद तुम अलग घर की मांग तो नहीं करोगी।
प्रेमिका- नही मै ऐसी लड़की नहीं हू। तुम शादी के बाद अपनी मां को अलग घर दिला देना। First Updated : Friday, 29 July 2022