डेस्टीनेशन वेडिंग के लिए भारत की 10 खूबसूरत जगह, जहां आप भी कर सकते हैं प्लान
केरल- अगर आप डेस्टीनेशन वेडिंग का प्लान कर रहे हैं और प्रकृति से जुड़ी यादों को आप सजोना चाहते हैं तो केरल आपके लिए खूबसूरत जगह हो सकती है क्योंकि केरल में प्रकृति हर कदम पर आपको मोहित करते नजर आएंगी।
केरल- अगर आप डेस्टीनेशन वेडिंग का प्लान कर रहे हैं और प्रकृति से जुड़ी यादों को आप सजोना चाहते हैं तो केरल आपके लिए खूबसूरत जगह हो सकती है क्योंकि केरल में प्रकृति हर कदम पर आपको मोहित करते नजर आएंगी।
ऋषिकेश - हिमाचल की वादियों में बसी ऋषिकेश की अपनी सुंदरता है। खूबसूरत दृश्य, कूल वेदर और पंछीयों की मधुर शोर के बीच रहना और यादें बनाने का अपना अलग ही मजा है।
उदयपुर- राजस्थान के हर शहरों की अपनी पहचान और नाम है। उदयपुर में आपको कई ऐसे यादगार इमारत मिलेंगे जिसे हर कोई अपनी यादों मे बनाए रखना चाहता है। अगर आप अपनी शादी को राजशाही तरीके से करना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए काफी फिट है।
जयपुर- अगर आप महलों में शादी की ख्वाहिश है तो जयपुर आपके लिए परफेक्ट जगह हो सकती है। यहां शादी का अनुभव काफी शानदार होता है। इसके लिए जयपुर में आपको कई खूबसूरत पैलेस के साथ राजशाही चीजें आसानी से मिल जाएगी।
जोधपुर- किलों से सजी जोधपुर का एक अपना अलग रंग है। किलों में शादी का एक अगल ही अनुभव है। आपको जोधपुर में शादी के लिए काफी खूबसूरत व्यवस्था मिल जाएगी।
कोलकाता- सिटी ऑफ जॉय कोलकाता में शादी का अलग ही अनुभव है। समुंद्र के किनारा से लेकर फाइव स्टार होटल जैसी हर तरह की सुविधाएं के बीच आप अपनी शादी को यादगार बना सकते हैं।
आगरा- ताजमहल के सामने आप अपनी शादी के खूबसूरत यादों को सजो चाहते हैं तो आगरा आपके लिए वेस्ट जगह है।
अंडमान-निकोबार- समुंद्र की नीली पानियों के बीच आप अपनी शादी को यादगार बनाना चाहते हैं तो अंडमान-निकोबार आपके लिए परफेक्ट जगह हो सकती है। अंडमान के शानदार रिर्साट और यहां की मेहमाननवाजी आपका दिल छू लेगी।
गोवा- पार्टी लवर्स के लिए गोवा से अच्छी जगह मिलना मुश्किल है। बीच वेडिंग के लिए गोवा खूबसूरत जगहों में से एक है।
मसूरी- पहाड़ो के बीच आप अपनी शादी को इंज्वाय करना चाहते है तो मसूरी की सुंदरता आपके दिलों को छू सकती है।