हल्के और कमजोर बालों को घना करने के लिए कारगर हैं ये तेल, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

बाजार में यूं तो बालों की ग्रोथ के लिए कई तरह के तेल देखने को मिलेंगे लेकिन बालों को लंबा और घना बनाने के साथ साथ बालों की सभी समस्याओं को दूर करने वाले बेस्ट तेल यहां बताए गए हैं. ये नेचुरल तेल बालों पर अच्छा असर डालते हैं जिससे बाल घने और मजबूत होते हैं और उनकी ग्रोथ जल्दी होती है।

calender
बालों के कमजोर होने को लेकर अक्सर शिकायतें सुनने को मिलती है। लोगों के बाल कमजोर पड़ते जा रहे हैं और गंजापन सताने लगा है। ऐसे में बालो को घना करने और मजबूत करने के लिए तेल की मालिश बेस्ट कही जाती है। कई बार लोग कहते हैं कि फला तेल लगाने से बाल घने होंगे या इस तरह का तेल लगाओ। बाजार में भी कई तरह के स्पेशल तेल आ गए हैं जो बालों को घना करने का दावा करते हैं। लेकिन फिर भी बालों को लेकर रिस्क नहीं लिया जा सकता। इसलिए जानते हैं कि बाल गिर रहे हैं, कमजोर हो रहे हैं और घनापन गायब हो गया है तो कौन से तेल की मालिश करने से फायदा होगा। चलिए जानते हैं कि किन किन तेलों की मालिश से बालों को घनापन औऱ मजबूती मिलती है। 
 
 
नारियल का तेल
नारियल का तेल बालों की समस्याओं को खत्म करने के साथ साथ बालों के विकास के लिए एक नेचुरल पैकेज की तरह काम करता है। नारियल के तेल में  एंटी-बैक्टीरियल, एंटी फंगल और एंटी वायरल गुण बालों की सभी तरह की परेशानियों दूर कर देते हैं जिससे बाल फिर से मजबूत होकर लंबा होना शुरू कर देते हैं। इसकी मालिश से बालों की जड़ों ंको मजबूती मिलती है और जड़ें खुलकर सांस लेती हैं जिससे बालों की ग्रोथ बढ़ती है। 
 
पुदीने का तेल
आपको अचरज तो होगा लेकिन पुदीने का तेल बालों को बहुत फायदा करता है। इसकी ठंडक से बालों की जड़ों में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और बाल लंबे होते हैं। इसे अकेला बालों में नहीं लगाना चाहिए। इसे नारियल या अरंडी के तेल या किसी अन्य तेल में मिलाकर मिक्स करें और फिर बालों की जड़ों में अच्छी तरह लगाकर हल्के हाथों से कुछ देर मसाज करें। इससे जड़ें एक्टिव होंगी और बालों की ग्रोथ को मदद मिलेगी। 
 
 
आंवले का तेल 
आंवले का तेल बालों के विकास के लिए बहुत ही शानदार कहा जाता है। इससे बालों को ग्रोथ मिलती है और इसके एंटी बेक्टीरियल गुण बालों से संक्रमण, रूसी चिपचिपाहट दूर करके बालों को लंबा और घना करने में मदद करते हैं।  दोमुंहे बालों, हल्के बालों की शिकायत में यह तेल काफी कारगर होता है। इसे लगाने पर बालों को घना करने में भी मदद मिलती है। 
 
प्याज का तेल
प्याज बालों में भी यूं भी लगाया जाता है क्योकि ये रूसी भगाता है। इसलिए प्याज के तेल को बालों के लिए बेस्ट तेल कहा जाता है। प्याज में पाया जाने वाला सल्फर बालों से संक्रमण को दूर करके बालों के रोम को स्वस्थ करता है। इससे जड़ोंं को मजबूती मिलती है और वो खुलकर सांस लेती हैं जिससे बाल लंबे और घने होते हैं।
First Updated : Tuesday, 14 February 2023