नए साल पर दें बेस्ट मैसेजों से अपनों को बधाई

यह त्यौहार हर साल के पहले दिन ही शुरू हो जाता है। साथ ही इसको लोग बड़ी धूम धाम के साथ मनाते है ।इसके अलावा न्यू ईयर के दिन बहुत लोग अपने दोस्तों से मिलने जाते हैं। और नई- नई जगह पर घूमने के लिए जाते हैं।

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

यह त्योहार हर साल के पहले दिन ही शुरू हो जाता है। साथ ही इसको लोग बड़ी धूम धाम के साथ मनाते हैं ।इसके अलावा न्यू ईयर के दिन बहुत लोग अपने दोस्तों से मिलने जाते हैं। और नई- नई जगह पर घूमने के लिए जाते हैं। हर कोई व्यक्ति नए साल का आने का इंतजार करता है।

लेकिन अब लोगों का इंतजार कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है। यह सभी के लिए दिन बड़ा ही खास होता है। इस दिन लोग अपने जीवन की नई शुरूआत करते हैं साथ ही घरों में भी नई- नई खुशियां प्रवेश करती हैं। न्यू ईयर के दिन तो हर कोई बधाई देता है लेकिन हम आज आपको कुछ नए अंदाज में न्यू ईयर की बधाई कैसे दी जाती है ये बताने वाले हैं।

 

 अब के बार मिले के यूं साल-ए –नौ मनाएंगे,

रंजिशें भुलाकर हम नफरतें मिटाएंगे।

नया साल 2023 मुबारक

 

 तारीख बदल गई है,

मत बदल जाना आप,

आपको सब नया चाहिए,

मुझे वही पुराने आप।

 

 भूल जाओ बीते हुए कल को

दिल में बसा लो आने वाले कल को

मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल

खुशियाँ लेकर आएगा आने वाला कल

आपको हैप्पी न्यू ईयर 2023

 

 दुख का एक भी लम्हा किसी के पास न आयें,

खुदा करे कि नया साल आपके लिए खुशियाँ लायें।

 

 नया साल आया बनकर उजाला,

खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,

हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,

यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।

हैप्पी न्यू ईयर 2023

calender
30 December 2022, 06:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो